बीजेपी ऑफिस में भोजपुरी स्टार निरहुआ को नहीं मिली कुर्सी तो Twitter पर यूं उड़ा मजाक
चुनावी माहौल में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद निरहुआ खनऊ पहुंचे. इस दौरान वहां उनके स्वागात की तैयारियां की गई थी. पार्टी ने निरहुआ के शामिल होने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था. लेकिन जो प्रेस कांफ्रेंस में निरहुआ के लिए रखी गई थी, उसी में उन्हें बैठने की जगह नहीं मिली तो फैंस नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वो पार्टी के नेताओं के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं.
यहां बैठने की सीट नहीं मिल रही है और इनको आजमगढ़ से सीट चाहिए जियो राजा….#निरहुआ पहले ही #निहुरा दिए गए
शायद
इन महोदय को यह नहीं पता है कि इनके नाम के पीछे ,सिंह ,द्विवेदी ,चतुर्वेदी, जयसवाल,शाह, मोदी,जैसा टाइटल नहीं लगा और चले हैं सांसद बनने।
यह केवल वोट कटवा बनेंगे pic.twitter.com/AgCzbnFYHM— Arvind Saroj नेता सपा- अधिवक्ता हाईकोर्ट इलाहाबाद (@ArvindSaroj14) March 27, 2019
जो फोटो वायरल हो रही है उसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय राजनाथ सिंह के बेटे व बीजेपी विधायक पंकज सिंह समेत अन्य नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं लेकिन निरहुआ खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने इस निरहुआ के प्रति अनादर करार दिया है. यहां तक की कुछ लोगों ने इस मामले को लेकर निरहुआ का मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया है.
आज़मगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नही मिली। जियो राजा #निरहुआ, पहले ही दिन #निहुरा दिए गए।#Nirahua @yadavakhilesh @nafeesahmadsp @Nirahua_DYadav pic.twitter.com/KCj7fUFXVV
— Rajnish Yadav رجنیش یادو (@rajnishyadavSP) March 27, 2019
एक यूजर ने लिखा कि इन महोदय को पता नहीं कि इनके नाम के पीछे सिंह, द्विवेदी, चतुर्वेदी, जयसवाल, शाह और मोदी जैसा टाइटल नहीं लगा है.
#बली_का_बकरा दिनेश लाल यादव #निरहुआ pic.twitter.com/ZKddzCKOCL
— Ajay Kumar Yadav (@Ajaykum66421723) March 28, 2019
एक यूजर ने लिखा कि आजमगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नहीं मिली. पहले दिन ही किनारे कर दिए गए.
आज़मगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नही मिली। जियो राजा #निरहुआ, पहले ही दिन #निहुरा दिए गए। pic.twitter.com/UJQACuhfC0
— R.YADUVANSHI (@rinkuyadav892) March 28, 2019
एक यूजर ने दिनेश लाल यादव को बलि का बकरा करार दे दिया.
#बली_का_बकरा दिनेश लाल यादव #निरहुआ pic.twitter.com/ZKddzCKOCL
— Ajay Kumar Yadav (@Ajaykum66421723) March 28, 2019
आज #भोजपुरी_नायक श्री दिनेश लाल यादव_जी #निरहुआ ने मा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी से भाजपा मुख्यायलय में सदस्यता ग्रहण कर हमारे युवा मोर्चा कक्ष में आकर औपचारिक भेंट की ।
मैं उनके राजनैतिक उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ । pic.twitter.com/6cLyL9OjDz— Kamlesh Mishra 'Monu' (@kamlesh4lmp) March 27, 2019
https://twitter.com/WithRKY/status/1110983194931851264
https://twitter.com/anup_yad/status/1110889475142410240