Hindi

बीजेपी ऑफिस में भोजपुरी स्टार निरहुआ को नहीं मिली कुर्सी तो Twitter पर यूं उड़ा मजाक

चुनावी माहौल में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद निरहुआ खनऊ पहुंचे. इस दौरान वहां उनके स्वागात की तैयारियां की गई थी. पार्टी ने निरहुआ के शामिल होने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था. लेकिन जो प्रेस कांफ्रेंस में निरहुआ के लिए रखी गई थी, उसी में उन्हें बैठने की जगह नहीं मिली तो फैंस नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वो पार्टी के नेताओं के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं.

 

जो फोटो वायरल हो रही है उसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय  राजनाथ सिंह  के बेटे व बीजेपी विधायक पंकज सिंह समेत अन्य नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं लेकिन निरहुआ  खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने इस निरहुआ के प्रति अनादर करार दिया है. यहां तक की कुछ लोगों ने इस मामले को लेकर निरहुआ का मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया है.

 

एक यूजर ने लिखा कि इन महोदय को पता नहीं कि इनके नाम के पीछे सिंह, द्विवेदी, चतुर्वेदी, जयसवाल, शाह और मोदी जैसा टाइटल नहीं लगा है.

 

एक यूजर ने लिखा कि आजमगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नहीं मिली. पहले दिन ही किनारे कर दिए गए.

एक यूजर ने दिनेश लाल यादव को बलि का बकरा करार दे दिया.

https://twitter.com/WithRKY/status/1110983194931851264

https://twitter.com/anup_yad/status/1110889475142410240

 

Show More

Related Articles

Back to top button