Hindi

तनुश्री के बाद डिम्पल कपाड़िया ने कहा ‘मैंने देखा है नाना पाटेकर का भयानक रूप’ पुराना Video हुआ वायरल

तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला शांत नहीं हो रहा है और अब तो ये दो भागों में बंट गया है. जहां एक तरफ सोनम कपूर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, रेणुका शहाणे जैसे कई स्टार्स ने तनुश्री का सपोर्ट किया है. तो कई स्टार्स ने सेफ साइड खेलते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया. इस बीच सोशल मीडिया पर डिंपल कपाड़िया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डिंपल कपाड़िया नाना पाटेकर के गुस्से के बारे में बात कर रही हैं.

डिंपल का ये वीडियो आठ साल पुराना है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया नाना पाटेकर के बिहेवियर के बारे में बात कर रही हैं. डिंपल कहती हैं- नाना काफी अलग तरह के इंसान हैं। कम ही लोग हैं जो उन्हें पसंद करते हैं.

https://twitter.com/pulkit_singhai/status/1045943207320858624

डिंपल कहती हैं कि नाना पाटेकर की हरकतें भी अलग हैं, डिंपल के मुताबिक मैंने नाना पाटेकर का भयानक रूप भी देखा है.

इस इंटरव्यू में डिंपल कपाड़िया नाना पाटेकर की तारीफ भी कर रही हैं. डिंपल कपाड़िया कहती हैं कि- नाना पाटेकर का टैलेंट उनकी सभी बुरी हरकतों और खराब आदतों पर पर्दा डाल देता है. डिंपल के मुताबिक नाना का टैलेंट उनकी सभी बुरी आदतों पर पर्दा डाल देती है. जब मैं उनका टैलेंट देखती हूं तो सो खून भी माफ हैं. सब कुछ माफ है मेरी जान भी ले लो लेकिन वो मेरे साथ बहुत अच्छे से रहा करते थे. वो बहुत ही गुणी व्यक्ति हैं.

आपको बता दें कि डिंपल कपाड़िया और नाना पाटेकर ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है. इसमें क्रांतिवीर, अंगार और अंकुश जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button