Hindi

द‍िलीप कुमार को सीने में इंफेक्शन होने के बाद अस्पताल भर्ती करना पड़ा, दुआओं की जरूरत

हिंदी सिनेमा की ट्रेजडी किंग द‍िलीप कुमार की तब‍ियत ब‍िगड़ने की खबर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. द‍िलीप कुमार के ऑफ‍िश‍ियल ट्व‍िटर अकाउंट से उनके मौजूदा हेल्थ की जानकारी दी गई है.

दिलीप कुमार के हैंडल से जो ट्वीट हुआ उसके मुताब‍िक, “साब, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं, सीने में दर्द और चेस्ट में इंफेक्शन की वजह से वो असहज महसूस कर रहे थे. वो बेहतर हो रहे हैं. उन्हें आपकी दुआओं और प्रार्थनाओं की जरूरत है.”

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1037289605215739904

दिलीप कुमार के फैमिली डॉक्टर रमेश शर्मा ने आज तक को बताया, ‘वो रूटीन चैकअप के लिए हर साल लीलावती आते हैं. हम ये चैकअप हर साल करते हैं. बार बार घर से आने जाने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. वो अगले दो-तीन दिन तक अस्पताल में ही रहेंगे. जब रिपोर्ट्स आ जाएंगी और डॉक्टर्स उन्हें देख लेंगे उसके बाद वो वापस चले जाएंगे. अब उनके सीने में दर्द नहीं है. उन्हें खांसी की दिक्कत है जिसकी जांच चल रही है. उनकी हालत स्थिर है.’

द‍िलीप कुमार की उम्र 95 साल है. द‍िलीप कुमार काफी वृद्ध हो चुके हैं, वो आजकल सार्वजन‍िक मौकों पर नजर नहीं आते हैं. अपने घर में ही रहते हैं, उनकी देखरेख पत्नी सायरा बानो करती हैं. प‍िछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के कई द‍िग्गज द‍िलीप कुमार के घर जाकर उनकी सेहत का जायजा लेते रहे हैं

Show More

Related Articles

Back to top button