Hindi

टीवी की इस सीधी सादी बहु का पानी में हॉट अवतार देख कर चौंक जाएंगे आप

कलर्स के पॉपुलर सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में सिंपल और संजीदा ‘टेनी’ का किरदार निभाने वाली जैस्मिन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/Bi84xN0nxjE/?taken-by=jasminbhasin2806

जैसमीन की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग भी है. अपने फैंस के लिए जैस्मिन भसीन अक्सर अपनी पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BiRdwFvnxr8/?taken-by=jasminbhasin2806

लेकिन दिल से दिल तक की टेनी यानी की जैस्मीन भसीन का आना फैंस के लिए चौंकाने वाला है. एक बार फिर से जैस्मीन ने अपनी बेहद बोल्ड तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

https://www.instagram.com/p/BdjqI65DmB0/?taken-by=jasminbhasin2806

जैस्मीन दिल से दिल तक में टेनी की भूमिका में दिखाई दे रही थी.इस बोल्ड तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के बाद जैस्मीन ने खुद की टीवी की बोल्ड स्टार एक्ट्रेस में शामिल कर लिया है.

https://www.instagram.com/p/BdefxtKDkdc/?taken-by=jasminbhasin2806

गौरतलब है कि जैस्मीन ने अपने करियर की शुरुआत टशन ए इश्क से की. दिल से दिल तक की तानी का ये बोल्ड अंदाज आपके होश उड़ा देगा. हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया.

https://www.instagram.com/p/BekWU-VnuU_/?taken-by=jasminbhasin2806

गौरलतब है कि वह जल्द ही खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का हिस्सा बनते हुए नजर आयेंगी।इसकी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please remove adblocker