HindiNews

DHOOM 4: अभिषेक हो गये बाहर, सलमान खान के साथ इस सुपरस्टार की जोड़ी है तैयार

यशराज बैनर की सुपरहिट फ्रैंचाइजी फिल्म धूम 4 एक बार फिर चर्चा में आ चुकी है, सूत्रों की मानें तो जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान के बाद अब धूम 4 के मैन हीरो होंगे सलमान खान.

जी हां, खबर है कि सलमान ने फिल्म के लिए हामी भर दी है. इतना ही नहीं.. बल्कि फिल्म में सलमान के साथ रणवीर सिंह भी दिख सकते हैं.  और इस बार इस फिल्म में अभिषेक बच्चन नही होंगे और नाही उदय चोपड़ा. अभिषेक की जगह इस फिल्म में रणवीर सिंह लेंगे.

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान और रणवीर सिंह इस फ‍िल्‍म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में करेंगे. फ‍िल्‍म का अध‍िकांश हिस्‍सा दुबई में शूट किया जाएगा.

DHOOM 4 के डायरेक्टर भी विजय कृष्णा आचर्या ही होंगे. विजय कृष्णा आचर्या  आज कल आमिर खान के साथ ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान  को भी डायरेक्ट कर रहे हैं, इस फिल्म के बाद वो धूम 4 पर काम शुरू कर देंगे.

यहां तक की फिल्म के लिए सलमान खान का लुक भी फाइनल किया जा चुका है, जाहिर है फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बेसब्री है. खैर, फिलहाल हमें धूम 4 कास्ट के ऑफिशियल घोषणा का इंतजार है. क्योंकि धूम 4 से पहले भी कई एक्टर्स का नाम जुड़ चुका है.. पहले कहा गया की इस फिल्म में शाहरुख़ खान होंगे, लेकिन ये भी नही हो पाया.

Show More

Related Articles

Back to top button