Hindi

Box Office पर जाह्नवी-ईशान की धड़क ने धड़काए दिल, पहले वीकेंड का धमाकेदार कलेक्शन

जाह्नवी कपूर- ईशान खट्टर की फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रर्दशन कर रही है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

खासकर फिल्म की कहानी और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय ने दिलों को छू लिया है. धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर 33.67 करोड़ की ओपनिंग वीकेंड दी है. यह शानदार आंकड़ा है. रविवार को फिल्म ने 13.92 करोड़ की कमाई की है.

आपको बता दें की धड़क में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने जाह्नवी के साथ मुख्य भूमिका निभायी है. हालांकि ईशान की यह दूसरी फ़िल्म है. बड़े पर्दे पर वो ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी की हिंदी-इंग्लिश फ़िल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से एक्टिंग की पारी शुरू कर चुके हैं

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button