Hindi

आमिर खान के भांजे इमरान खान की शादी के 8 साल बाद आई बुरी खबर, वाइफ अवंतिका ने छोड़ा घर!

इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक  के रिश्ते में दरार की खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि अवंतिका ने इमरान का घर छोड़ दिया है और वह अपने पैरंट्स के घर में शिफ्ट हो गई हैं। अवंतिका साथ में अपनी बेटी इमारा को भी ले गई हैं। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, ‘इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक के रिश्ते में दरार आ गई है। पिछले कुछ समय से इन दिनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।’ पिछले दिनों बॉलीवुड की गलियारों में ये खबर तेजी से चल रही थी कि इमरान खान और अवंतिका मलिक के बीच मतभेद चल रहे हैं। इस मतभेद के चलते अवंतिका मलिक ने पति इमरान खान का मुंबई के पाली हिल में स्थित घर छोड़ा दिया है। इस समय वो अपनी फैमिली के साथ है

https://www.instagram.com/p/BWrcVqCgrK1/?utm_source=ig_embed

 

आपकों बता दें कि इन दोनों के बीत किस बात को लेकर मतभेद है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। यह भी क्लीअर नहीं हैं कि ये मतभेद कहां तक जायेगा। खबरों की मानें तो इमरान खान और अवंतिका मलिक के परिवार चाहते है कि इनके बीच के मतभेद जल्द खत्म हो जाए और ये दोनों एक दूसरे के साथ खुशी- खुशी अपनी शादीशुदा जीवन व्यतीत करें।

https://www.instagram.com/p/BNtsJR5AarD/

 

आपतो बता दें कि इमरान खान और अवंतिका मलिक के रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा था। 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इन दोनों ने शादी का फैसला किया था। इनकी शादी साल 2011 में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। इमरान खान और अवंतिका मलिक की एक बेटी भी है। इनकी बेटी का नाम इमारा है। इसका जन्म साल 2014 में हुआ था।

https://www.instagram.com/p/BJYADx7gD-5/

 

आपको बता दें कि इमरान खान ने फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘डेली बेली’, और ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ जैसी कई फिल्मों में भी देखा गया। आखिरी बार इमरान साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म कट्टी-बट्टी में दिखाई दिए थे। इसके बाद वो किसी भी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए।

 

Show More

Related Articles

Back to top button