Hindi

देखिये बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता ने क्या हालत बना ली है अपनी, जाने क्या है वजह

बॉलीवुड का वो किरदार जिसे कहीं पर भी फिट कर दो वो हिट हो जाता है. जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ संजय मिश्रा की, जिन्होंने बॉलीवुड एक ऐसा मुकाम दिया है. उनकी कॉमेडी और उनकी एक्टिंग किसी को भी उनका कायल बना सकती है. ऐसे में जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अलग अलग कैप्शन के साथ नजर आई तो सोचा क्यों ना लोगों को इस तस्वीर की सच्चाई बताई जाए. कुछ लोगों ने लिखा है “संजय मिश्रा पागल हो गये है’ तो कुछ लोगों ने लिखा ‘काम ना मिलने की वजह से संजय मिश्रा की ऐसी हालत हो गई है’. मैं बता दूँ की ऐसी कोई बात नहीं है.

क्या है इस तस्वीर की सच्चाई – पहली बार यह तस्वीर देखने में ऐसा लगता है की वाकई में उपर लिखी सब बातें सच है पर ऐसा कुछ नहीं है. यह एक फिल्म का पोस्टर है और उस फिल्म में संजय मिश्रा ऐसी भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म का पोस्टर तो इतना वायरल नहीं हुआ पर उनकी यह तस्वीर आग की तरह फ़ैल रही है.

कड़वी हवा  फिल्म का पोस्टर – यह पोस्टर संजय मिश्रा की आगामी फिल्म ‘कड़वी हवा’ का है. इस फिल्म में वो अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में जब इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया तो किसी ने पोस्टर से संजय मिश्रा की तस्वीर क्रॉप कर दी और उनकी ऐसी हालत हो गई लिखकर शेयर करना शुरू कर दिया.

24 नवम्बर को हो रिलीज – संजय मिश्रा की फिल्म ‘कड़वी हवा’ 24 नवम्बर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी क्या है अभी तक पता नहीं चला है पर एक बात जरुर है की इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का जरुर लगने वाला है.

कड़वे सच से होगी मुलकात – वैसे खबरों की माने तो इस फिल्म में समाज के कड़वे सच की तरफ इशारा किया गया है. फिल्म के नाम के अनुसार यह फिल्म बहुत कड़वी भी हो सकती है. पर यह बात साफ है की ऑडियंस को कैसे बाँधना है, यह बात संजय मिश्रा भलीभांति जानते है.

बॉलीवुड इनका ऋणी है – वैसे अगर देखा जाए तो बॉलीवुड संजय मिश्रा की एक्टिंग की वजह से उनका ऋणी है. संजय ने बॉलीवुड को बहुत सी सफल फ़िल्में दी है. इतना ही नहीं संजय किसी भी तरह के रोल को करने के लिए हमेशा तैयार रहते है.

Show More

Related Articles

Back to top button