Hindi

मुंबई में इस दिन होगी दीपिका-रणवीर की रिसेप्शन पार्टी !

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी इन दिनों बी-टाउन में चर्चा का विषय है. क्या फैन्स और क्या बॉलिवुड, हर कोई इस शादी के लिए एक्साइटेड है. 14-15 नवंबर को दोनों की शादी है। शादी के लिए यह जोड़ा इटली रवाना हो चुका है। शादी के बाद भारत में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन होगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यहां दो रिसेप्शन पार्टी होंगी एक दीपिका के परिवार वालों और दोस्तों के लिए बेंगलुरु में और एक फिल्म इंडस्ट्री के साथियों के लिए मुंबई में इसी बीच मुंबई रिसेप्शन का इन्विटेशन कार्ड इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। मुंबई में यह स्टार कपल 28 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी देगा.


बता दें कि 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो के किनारे रणवीर और दीपिका शादी करेंगे। यह जगह दुनिया के सबसे लोकप्रिय वेडिंग डेस्टिनेशन्स में से एक है।

Show More

Related Articles

Back to top button