Hindi

पति रणवीर सिंह के गाने पर दीपिका ने EX रणबीर कपूर संग किया डांस

सोमवार को दीप‍िका और रणबीर एक साथ किसी इवेंट को अटेंड करने गए थे. रणबीर और दीपिका तस्वीरों में दोनों एक दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कई सालों बाद एड शूट के लिए रणबीर और दीपिका ने स्क्रीन शेयर की. दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर इसकी एक तस्वीर शेयर भी की थी. तस्वीर पर रणबीर कपूर ने खास कमेंट किया था.

https://www.instagram.com/p/BvJ_E_1jKwe/

 

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ब्रेकअप के बाद अच्छे दोस्त हैं और स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अब दोनों के डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/BvJ-089Dw5L/

 

रणबीर-दीपिका, रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा के गाने ‘लड़की आंख मारे’ पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में रणबीर और दीपिका स्टेज पर हैं. रणबीर, भारती सिंह और दीपिका मनीष पॉल और करण जौहर के साथ डांस कर रहे हैं.ये वीडियो सोशल मीडिया पर है.

https://www.instagram.com/p/BvJ_XRlD_i0/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BvJ_LxzjhND/

 

रणवीर सिंह ने रणबीर और दीपिका की बॉन्डिंग को लेकर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- रणबीर के साथ दीपिका की बॉन्डिंग को लेकर इंसिक्योर होने का कोई कारण नहीं है. क्या मैं वास्तव में एक इंसिक्योर होने वाला इंसान लगता हूं? मैं इस तरह का इंसान नहीं हूं. मुझे पता है कि जिस तरह से मैं दीपिका से प्यार करता हूं वैसे कोई भी नहीं कर सकता है.

https://www.instagram.com/p/BvKGeefjD5P/

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button