Hindi

जाने क्यों ? शादी के बाद दीपिका की वजह सिर्फ इतने घंटे ही सो पाते हैं रणवीर सिंह !

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी सभी की जुबान पर है. रणवीर सिंह को जब भी दीपिका पादुकोण संग अपने इश्क के इजहार का मौका मिलता है तो वे खुले दिल से करते भी हैं. कभी अवार्ड शो में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण को अपनी रानी बताते हैं तो कभी बहुत ही प्यार के साथ उनके साथ ड्राइविंग करते दिखते हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर. 2018 को विवाह बंधन में बंध चुके हैं.

हाल ही में रणवीर ने कहा की उन्हें आज कल सिर्फ 3 घंटे ही सोने को मिलता है इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि दीपिका पादुकोण का टाइम मैनेजमेंट कमाल का हैl वह रणवीर सिंह को इस बात के लिए प्रोत्साहित करती हैं कि वह भी समय का पालन करेंl अब वह भी वैसा कर रहे हैंl जिसके चलते उनका भी टाइम मैनेजमेंट बढ़ा है और वह उनसे कई सारी चीजें सीख रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bq2alyngiTG/

इस बारे में बताते हुए रणवीर सिंह कहते हैं,‘दरअसल क्या है कि मेरा काम बहुत बढ़ गया हैl मैं इसका आदी भी नहीं था लेकिन भगवान की कृपा से काम बहुत हैl इसे मुझे यह सिखने मिल रहा है कि काम और निजी जीवन में कैसे संतुलन बनाना चाहिएl पिछले 3 महीनों में मेरा काम बहुत बढ़ गया है मुझे 3 घंटे से अधिक सोने का अवसर नहीं मिलता लेकिन मुझे भी पता है कि यह एक दौर है और मुझे लगता है कि जनवरी में चीजें आसान हो जाएँगीl दीपिका को मैंने लंबे समय से देखा है और मैंने सिखा है कि उनका टाइम मैनेजमेंट कमाल का हैl वह मुझे प्रोत्साहित करती हैl उनके कारण मेरा टाइम मैनेजमेंट बढ़ा है और मैं कई सारी चीजें उनसे सीख रहा हूँl’

Show More

Related Articles

Back to top button