Hindi

“शादी में जरूर आना” रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सबसे पहले इनविटेशन संजय लीला भंसाली को दिया

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने फेवरेट डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को अपनी शादी का देने पहुंचे. ताकि भंसाली उनकी शादी में पहुंच उन्हें अपना आशीर्वाद दे सके और भी क्यों ना आखिरकर भंसाली के कारण ही तो दीपिका और रणवीर आज एक दूसरे के साथ हैं.

रणवीर और दीपिका की शादी 14 और 15 नवंबर को इटली में हैं. तो क्या ऐसे में संजय लीला भंसाली इटली जाएंगे?

भंसाली इटली जाकर दीपिका और रणवीर के लाइफ के इस सबसे बड़े में शामिल होकर उनके लिए उसे यादगार बना देंगे? हम तो यही उम्मीद करेंगे कि भंसाली इस प्रेम लीला का अहम हिस्सा जरूर बने

जैसे की आपको मालुम ही है की दीपिका ओर रणवीर सिंह ने संजय लीला भंसाली के साथ तीन फिल्मों में सबसे पहले 2013 में राम लीला उसके बाद 2015 में बाजीराव मस्तानी और इस साल 2018 में पद्मावत फिल्मो की दौरान रणवीर और दीपिका का प्यार परवान चढ़ा .ऐसे में सबसे पहले इनविटेशन तो संजय लीला भंसाली को देना तो बनता है

Show More

Related Articles

Back to top button