Hindi

ये है वो फिल्मों का मशहूर पुरुष फैशन डिजाइनर जो लिंग परिवर्तन करवा कर बना पुरुष से महिला

दीपिका पादुकोण और करीना कपूर सहित कई बड़े एक्ट्रेस के लिए काम कर चुकीं फैशन डिजाइनर स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने अपना लिंग परिवर्तन करा कर अपना नया नाम सायशा (Saisha) रख लिया है. स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने इंस्टाग्राम पर लिंग परिवर्तन के अपने कदम को सार्वजनिक किया. शिंदे ने लिखा, “अपने जन्म से इतर, हमेशा कुछ ऐसा होता है जो आपको आपके बचपन की याद दिलाता है. मेरे लिये, यह मुझे ऐसे अकेलेपन में ले जाता जो दर्द, दबाव देता है और मुझे एकाकीपन में धकेल देता जहां हर पल मेरा भ्रम बढ़ता जाता.”

 

स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने कहा कि क्योंकि वह दूसरों से ‘अलग’ थीं इसलिये स्कूल और कॉलेज के दौरान उनके साथी उनका मजाक उड़ाते. उन्होंने लिखा, “स्कूल और कॉलेज के दौरान लड़के मुझे अलग होने के कारण परेशान करते थे तो वहीं मेरे अंदर की पीड़ा उससे भी बुरी थी.” शिंदे ने लिखा, “मैं उस हकीकत में जीने में घुटन महसूस करती थी जिसके बारे में मुझे पता था कि वह मेरी नहीं है. इसके बावजूद मुझे हर दिन समाज की उम्मीदों और नियमों की वजह से वह दिखाना पड़ता था.”

 

स्वप्निल शिंदे (Swapnil Shinde) ने कहा कि जब उनकी उम्र 20 साल से अधिक हो गई और उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) में प्रवेश लिया, तब उनमें सच्चाई को स्वीकार करने की हिम्मत आई. उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में निखरी. मैंने अगले कुछ साल यह मानते हुए बिताए कि मैं पुरुषों की तरफ आकर्षित थी क्योंकि मैं समलैंगिक (गे) थी, लेकिन छह साल पहले मैंने अंतत: खुद को स्वीकार किया और आज मैं आपके सामने स्वीकार कर रही हूं. मैं एक समलैंगिक पुरुष नहीं हूं, मैं एक ट्रांसवुमन हूं.”

 

 

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button