Hindi

दीपिका की फिल्म ‘पद्मावती’ पर वर्कर यूनियन ने लगाया खून करने का आरोप, बोले 5 फूट की उंचाई से गिरकर कोई मर नहीं सकता !

भंसाली प्रोडक्शन के सीईओ ने जताया दुःख – भंसाली प्रोडक्शन के सीईओ शोभा संत ने कहा की यह बहुत ही दुःखद है। हम हमेशा उसके परिवार का साथ देंगे क्योंकि यह उनके साथ बहुत बुरा हुआ है।

फिल्म निर्देशक पर लगाया गया आरोप – वर्कर यूनीयन ने निर्देशक पर आरोप लगाया, और उन्होंने कहा की यह फिल्म के निर्देशक की गलती से हुआ है। यहाँ तक की उन्होंने इसका हरजाना भरने की भी मांग की पर मृतक के परिवार ने ऐसा कोई विरोध नहीं किया।

सेट पर नही थी एबुलेंस – जब कोई भी फिल्म बनती है तो उसके सेट पर एक एंबुलेस खड़ी रहती है पर यहाँ कोई भी एंबुलेस नहीं थी। वर्कर यूनियन का कहना है की यह फिल्म निर्माता की कोई साजिश है जो वो बताना नहीं चाते हैं। उनका यह भी कहना है की कोई 5 फूट की उंचाई से गिरकर कैसे मर सकता है।

Previous page 1 2 3
Show More

Related Articles

Back to top button