Hindi

संध्या ने ठुकराया कपिल शर्मा का प्यार, नहीं बनना चाहती उनकी ‘ऑनस्क्रीन पत्नी’ जाने क्यों?

‘दिया और बाती हम’ इस सीरियल को कौन भूल सकता है इस सीरियल ने दीपिका सिंह ( संध्या राठी) की जिन्दगी बदल कर रखी दी है। जिस लड़की के पास खाना खाने तक के पैसे नहीं थे वो आज लाखों की मालकिन है। यह सब हुआ है तो सिर्फ और सिर्फ ‘दिया और बाती हम’ की वजह से। हाल ही मिली खबर के अनुसार कपिल शर्मा ने अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए कैरेक्टर राजेश अरोड़ा की पत्नी बनने के लिए संध्या उर्फ़ दीपिका सिंह को ऑनस्क्रीन पत्नी बनने के लिए ऑफर दिया गया था।untitled-1

कपिल अपनी पत्नी बनाना चाहते थे दीपिका को – हाल ही में मिली खबर के अनुसार दीपिका को, कपिल शर्मा ने अपनी ऑनस्क्रीन wife बनने के लिए ऑफर दिया। आपको बता दूँ की कपिल शर्मा ही अपने ही शो में राजेश अरोड़ा का रोल निभाने वाले है। पर दीपिका ने इस रोल को निभाने से साफ मना कर दिया है।

1 2 3 4 5 6Next page
Show More

Related Articles

Back to top button