Hindi

खुल गया उस रात का राज़, तो ऐसे हुई थी एक्ट्रेस दिव्या भारती की मौत

नब्बे के दशक की मशहूर हीरोइन दिव्या भारती की मौत आज रहस्यमय है. दिव्या भारती ने करीब 14 हिंदी और सात दक्षिण भारतीय फिल्में की हैं. ज्यादातर फिल्में 1991 से 1993 के बीच की हैं.

­­­

मुंबई पुलिस के मुताबिक दिव्या भारती की मौत एक एक्सिडेंट है. 3 अप्रैल 1993 में फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से दिव्या की रहस्यमयी मौत हो गई. पुलिस रिपोर्ट में शराब के नशे में बालकनी से गिर जाना मौत की वजह बताया गया था. दिव्या खून से लथपथ पार्किंग में पड़ी थीं। उनकी नब्ज चल रही थी और जल्दी ही उसे मुम्बई के कूपर हॉस्पीटल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

जिस रात दिव्या भारती की मृत्यु हुई थी उसी दिन उन्होंने एक फ्लैट खरीदा था. चार बेडरुम वाले इस फ्लैट पर दिव्या भारती अपने भाई के साथ लंबे समय तक गप्प लड़ाती रही थीं. और एक दिन पहले ही वह चेन्नई से एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लौटी थीं.

5 अप्रैल को उनकी फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में होनी थी. लेकिन फ्लैट खरीदने की वजह से उन्होंने अपनी शूटिंग कैन्सिल कर दी थी और अगले दिन की तारीख दी थी

कुछ लोगों ने उनकी मौत को हत्या बताया था. इसका शक उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर था. इस घटना को षड्यंत्र के तौर पर देखने वाले लोग दिव्या भारती के पति साजिद नाडियाडवाला पर अंगुली उठाने लगे थे.

साथ ही दिव्या भारती की इस मृत्यु को अंडरवर्ल्ड से भी जोड़ा जा रहा था. उस वक़त की ये सबसे बड़ी खबर थी कई दिनों तक अखबार की सुर्खियाँ दिव्या भारती मौत से भरी रहती थी.

हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी दिव्या की मौत आज भी मिस्ट्री है. पुलिस फाइल बंद कर चुकी है. कुछ उसी तरह जिस तरह आज श्रीदेवी की रहस्यमयी मौत की फाइल भी बंद हो चुकी है. मुम्बई पुलिस इस मामले में सबूत जुटाने में कामयाब नहीं रही थी और इस केस की फाईल को 1998 में बन्द कर दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button