अजय देवगन की नई फिल्म के ट्रेलर में दिखे आलोक नाथ, ‘मीटू इंडिया’ ने लिखा- ‘ये शर्मनाक है’
अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को मिल रहे रिस्पॉन्स से ज्यादा ये कुछ और वजह से चर्चा में रहा। दरअसल, पहले ऐसी खबरें थीं कि मीटू मूवमेंट के तहत रेप का आरोप लगने के बाद आलोक नाथ को फिल्म से हटा दिया गया है लेकिन ट्रेलर में उन्हें देख दर्शक हैरान रह गए।
https://twitter.com/ImMumin/status/1112987407085789184
ट्रेलर लॉन्चिंग के दौरान जब फिल्म के लेखक और प्रोड्यूसर लव रंजन से आलोक नाथ की मौजूदगी को लेकर सवाल पूछा गया तो अजय देवगन ने तुरंत जवाब देते हुए कहा- ‘ये इस बारे में बात करने का सही समय नहीं है। वैसे भी ये फिल्म आलोक नाथ पर मीटू का आरोप लगने से पहले शूट हो गई थी।’ आलोक नाथ को फिल्म में लेने के बाद मीटू इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने नाराजगी जाहिर की है।
When it came to casting someone for that role, what made it absolutely necessary to pick a man accused of violence and harassment by multiple women? Is it a message that says you don’t care? What will it take for artists to stand up in support of women who call out predators?
— #MeTooIndia (@IndiaMeToo) April 2, 2019
मीटू इंडिया ने लिखा कि ‘जब एक औरत को लगातार अविश्वास के साथ देखा गया और उस पर चुप्पी साधे रखी, वहीं रेप का आरोप लगने के बाद भी एक आदमी को फिल्म में लिया गया है। अजय देवगन और भूषण कुमार हमें लगता है कि आपको पता होगा कि आलोक नाथ पर रेप का आरोप है और उन पर एफआईआर भी दर्ज है। ये शर्मनाक है कि वो दे दे प्यार दे फिल्म का हिस्सा हैं।’
https://twitter.com/KingOfHearts_RS/status/1113081261663240192
मीटू इंडिया ने आगे लिखा कि ‘ऐसे किसी शख्स को फिल्म के रोल के लिए चुन लिया गया है क्या यह जरूरी था कि एक आदमी जिसने हिंसा की और कई औरतों का शोषण किया उसे फिल्म में लिया जाए? क्या यह मैसेज दिया गया है कि वो किसी की परवाह नहीं करते? एक महिला जो इन सबकी शिकार हुई, क्या कलाकारों द्वारा ऐसे ही सपोर्ट किया जाएगा?’ गौरतलब है कि केवल मीटू इंडिया ही नहीं सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने भी अजय देवगन और भूषण कुमार की आलोचना की है।
#boycottdedepyaarde https://t.co/W8DMKMZC76
— Muscat (he/him) (@Muscat112112) April 2, 2019
https://twitter.com/wahinbanega/status/1113063013660024833
Shame on @ajaydevgn for defending Alok Nath. They could have given him the boot post the allegations & FIR. I hate when celebs say "this is not the right platform to discuss". Issues such as this deserved to be discussed on every platform. #DeDePyaarDeTrailer @IndiaMeToo https://t.co/fA5DGDOczq
— Name Cannot Be Blank (@Not_A_Shammer) April 2, 2019
What stopped @itsBhushanKumar from dropping him once the allegations were raised? This is incredibly disappointing and triggering for survivors who’ll inevitably chance upon the trailer and the news. https://t.co/A1eb967wFH
— #MeTooIndia (@IndiaMeToo) April 2, 2019
I'm gonna stop the trailer right there. #DeDePyaarDe is already cancelled for having ALOK NATH in it. Are we already whitewashing that bastard after all the allegations and his expulsion from CINTAA? Wtf is going on?@IndiaMeToohttps://t.co/Iu4iQejrBr
— Pramit (@pramitheus) April 2, 2019
The argument given by @ajaydevgn at the trailer launch today was that Nath was signed for the role way before the story of his sexual perversions came out. He also said it's not the right platform to discuss the issue. Quite disappointing to see this!
— Vinamra (@vinamravinamra8) April 2, 2019
बता दें कि पिछले साल आलोक नाथ पर मीटू के तहत आरोप लगाया गया था। प्रोड्यूसर विनता नंदा ने उन पर रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामला करीब 20 साल पुराना था। इसके बाद इंडस्ट्री की कई और एक्ट्रेस ने आलोक नाथ पर शराब पीकर छेड़खानी करने की बात कही थी।