Hindi

अजय देवगन की फिल्म ने ली धमाकेदार ओपनिंग, जाने पहले दिन की कमायी

सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है. फिल्म ने पहले करीब 9 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली है. इस फिल्म की कमाई को लेकर बॉक्स ऑफिस इंडिया ने जानकारी दी है. अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे ‘ भारत में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, जबकि पूरे वर्ल्ड वाइड 3750 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म से अजय देवगन , तब्बू और रकुल प्रीत सिंह ने धमाल मचा दिया है. इन तीनों की केमिस्ट्री इस फिल्म से देखते ही बन रही है. दर्शकों को भी यह फिल्म काफी पसंद आ रही है.

 

अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कहानी 50 साल के अजय देवगन की है जो अपनी पत्नी से अलग हो चुका है. अजय देवगन को 26 साल की रकुल प्रीत से इश्क हो जाता है. यह अनोखी लव स्टोरी पूरे उफान पर बहती है. अजय देवगन अपनी इस युवा साथी के साथ अपनी पूर्व पत्नी और बच्चों के पास पहुंचता है. उसके बाद शुरू होती है अजीबोगरीब कहानी. पहला हाफ कुछ हंसाता है लेकिन दूसरे हाफ में ऐसा लगता है कि डायरेक्टर को समझ नहीं आ रहा है कि जो रायता उन्होंने फैलाया है, उसे कैसे समेटे. फिल्म की रफ्तार बहुत स्लो हो जाती है. स्क्रीनप्ले भी बेहद खराब है.

 

Show More

Related Articles

Back to top button