Hindi

जाने कौन कौन मशहूर सितारे कपिल शर्मा की शादी में परफॉर्म करेंगे , सामने आया शादी फंक्शन का शेडयूल

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. वह 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ से शादी करने वाले हैं. उनकी शादी को लेकर तैयारियों की खबरें भी खूब आ रही हैं। इस बीच कपिल शर्मा की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उनकी शादी में कौन-कौन से सितारे परफॉर्म करेंगे इस बात का खुलासा हो गया है.

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो कपिल शर्मा की शादी में दलेर मेहंदी, गुरदास मान और ऋचा शर्मा जैसे दिग्गज सिंगर परफॉर्म करने वाले हैं.

अंग्रेजी वेबसाइट डीएनए की खबर के अनुसार कपिल शर्मा की शादी की रस्में माता के जागरण से शुरू होंगी। इस जागरण नाइट में ऋचा शर्मा अपने सुरों से कपिल और गिन्नी के मेहमानों का दिल जीतेंगी.

खबर है कि दलेर मेहंदी और गुरदास मान कपिल शर्मा की शादी में अपने पंजाबी गानों की परफॉर्मेंस देंगे। गौरतलब है कि यह दोनों सिंगर कपिल शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो कपिल शर्मा और गिन्नी दिसंबर के आखिरी में मुंबई में बॉलीवुड सितारों के बीच रिसेप्शन पार्टी करेंगे.

गौरतलब है कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ कॉलेज के समय से एक-दूसरे को जानते हैं। बीते साल मार्च में कपिल शर्मा ने गिन्नी के साथ अपने रिश्ते की आधिकारिक घोषणा की थी। अब खबर है कि यह दोनों 12 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा गिन्नी के साथ अमृतसर में शादी करेंगे। शादी को लेकर तैयारियां भी शुरू गई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button