Hindi

मोहित पर उन्हीं की एक और को-एक्ट्रेस ने गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है एक्ट्रेस भी ‘डायन’ सीरियल में ही हैं

टीवी एक्टर मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) एक बार फिर से सुर्खियों में है। कुछ दिन पहले ही मोहित पर ‘डायन’ एक्ट्रेस टीना दत्ता ने सीन के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था तो वहीं अब मोहित पर उन्हीं की एक और को-एक्ट्रेस ने गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है। खास बात यह है कि यह एक्ट्रेस भी ‘डायन’ सीरियल में ही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘डायन’ सीरियल की दूसरी एक्ट्रेस प्रिया बथीजा ने मोहित पर गलत तरह से छूने का आरोप लगाया है। प्रिया कुछ वक्त पहले ही इस सीरियल का हिस्सा बनी हैं। खबरों की मानें प्रिया ने आरोप लगाते हुए कहा- ‘वो भी इन चीजों का सामना कर रही हैं जिसे टीना ने किया था। इंटीमेट सीन करते वक्त मोहित अपनी हदें पार करने लगते हैं।’


खबरों की मानें तो प्रिया ने अपने आप को वैनिटी वैन में भी बंद कर लिया था। पिंकविला से बात करते हुए प्रिया ने इन बातों को झुठला दिया। प्रिया ने कहा- ‘यह पूरी तरह से झूठ है। मैं ऐसी इंसान नहीं हूं, जो खुद को वैनिटी वैन में बंद करके रोए। अगर मोहित ने गलत तरीके से छुआ होता तो मैं थप्पड़ मार देती। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।’ आपको बता दें, कुछ दिन पहले टीना दत्ता ने मिड डे से बात करते हुए मोहित पर इंटीमेट सीन के दौरान गलत तरह से छूने का आरोप लगाया था।


रिपोर्ट के अनुसार मोहित को कई बार शूटिंग के दौरान वॉर्निंग दी गई लेकिन मोहित सीन के दौरान नहीं रुके। बात इतनी बढ़ गी थी टीना सेट पर ही रोने लगीं। बाद में मोहित का बयान भी आया। मोहित मल्होत्रा (Mohit Malhotra) ने अपने बयान में कहा था – ‘अगर वह इतनी अनकंफटेबल थीं तो उन्होंने मुझे क्यों नहीं कहा? हम लोगों ने 50 लोगों की मौजूदगी में शूट किया। सभी लोग हमें देख रहे थे और कैमरे में सब कुछ है। जैसा वह बता रही हैं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।

मोहित ने कहा इस तरह की रिपोर्ट आने के बाद प्रोडक्शन हाउस ने एक मीटिंग बुलाई थी जिसमें मैं और टीना दोनों ही थे। मीटिंग में यह फैसला हुआ था कि हम लोग न्यूज चैनल को बयान जारी कर इन खबरों को मात्र अफवाह बताएंगे।’
मोहित मल्होत्रा ने आगे कहा – ‘मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि यह सब कहां से आ रहा है? पहले टीना ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, अब टीना ने बिल्कुल अलग बयान दिया है। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि वह अपना बयान कैसे बदल सकती हैं? मैं टीवी इंडस्ट्री में 11 साल से काम कर रहा हूं किसी भी एक्ट्रेस ने इस तरह की शिकायत नहीं की। मैं काफी मुश्किलों से इस मुकाम पर पहुंचा हूं।’

Show More

Related Articles

Back to top button