होली पर ऐड को लेकर घिरा सर्फ एक्सल, सोशल मीडिया पर बायकॉट की अपील कर रहे लोग
होली के दिन दिल मिल जाते हैं, रंगों में रंग मिल जाते हैं। मशहूर हिंदी फिल्म शोले का यह गाना होली पर भाईचारे का संदेश देता रहा है। ऐसा ही संदेश वॉशिंग डिटर्जेंट सर्फ एक्सल की ओर से देने का प्रयास गया था, लेकिन उसकी यह कोशिश उसके लिए उल्टी पड़ती दिख रही है। इस विज्ञापन में हिंदू बच्ची और मुस्लिम बच्चे को दिखाया जाने का सोशल मीडिया पर एक तबका विरोध कर रहा है.
https://twitter.com/KumariRukshmani/status/1103519166781378561
यहां तक कि लोगों ने बायकॉट सर्फ एक्सल के हैशटैग के साथ उसे ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। सर्फ एक्सल ने ‘रंग लाए संग’ कैंपेन के जरिए होली पर हिंदू-मुस्लिम सद्भाव का संदेश देने का प्रयास किया था। करीब एक मिनट के इस ऐड में दिखाया गया है कि सफेद टी-शर्ट पहने हिंदू लड़की पूरी गली में साइकल लेकर घूमती है और सभी बच्चों के रंग अपने ऊपर डलवाकर खत्म करा देती है।
#RangLaayeSang is such a beautiful adhttps://t.co/92DoIlXOw9
Shocked to hear something so beautiful has created so much negativity.
— TJ (@tanujdamani) March 11, 2019
इसके बाद अपने मुस्लिम दोस्त के घर के बाहर जाकर कहती है कि रंग खत्म हो गए। फिर उसे साइकल पर बैठा मस्जिद के दरवाजे पर छोड़ती है। आखिरी में उसके सीढ़ी चढ़ते वक्त वह कहती है, बाद में रंग पड़ेगा। इस पर उसका मुस्लिम दोस्त धीमे से मुस्करा देता है। हिंदुस्तान लीवर के मालिकाना हक वाले सर्फ एक्सल ने इसके जरिए यह संदेश देने का प्रयास किया था कि रंगों के जरिए समाज संग आ सकता है। इस विज्ञापन अंत सर्क एक्सल की परंपरागत टैगलाइन ‘दाग अच्छे हैं’ के साथ होता है।
https://twitter.com/myraja2067/status/1104345990914555904
27 फरवरी के रिलीज किए गए इस ऐड को यूट्यूब पर अब तक 77,37,800 व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि ट्विटर पर कुछ लोग इसे हिंदू फोबिक और विवादित करार दे रहे हैं।
People boycotting #SurfExcel will never understand the innocence and love that children have with each other. Ab bacche love jihad karenge? Seriously? #motiakalwale #ranglaayesang https://t.co/y5NpgqNs32
— Mohini Choudhury (@ChoudhuryMohini) March 10, 2019
हम किसी भी मजहब के विरोध में नहीं हैं,
लेकिन जो चल रहा है उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है, लगता है जिस विदेशी सर्फ से हम कपड़ों की धुलाई करते हैं अब उसकी धुलाई के दिन आ गए हैं? #BoycottSurfExcel #BoycottHULproducts #surfexcel https://t.co/SGOraCtUoW— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) March 10, 2019
इस बीच पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख और योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सर्फ एक्सल की धुलाई करने की बात कही है। रामदेव ने ट्वीट किया, ‘हम किसी भी मजहब के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जो चल रहा है उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। लगता है जिस विदेशी सर्फ से हम कपड़ों की धुलाई करते हैं अब उसकी धुलाई के दिन आ गए हैं?’
https://twitter.com/me_Praveena/status/1102092349746757634
The Surf Excel ad talks about the very thing that bhakts can't tolerate: co-existence, secularism and harmony. They have propaganda all over their brains (which are washed, surely not by Surf Excel) #RangLaayeSang
— Madhur Nigam (@madhur8594) March 10, 2019
RT Joydas: This beautiful Ad has angered Sanghis and they want to Boycott #SurfExcel. There are some things Surf Excel cant clean. The Filthy Mind of Indian RW is one of them pic.twitter.com/EYoX7MkquM
— سومیت سریواستوو (رودر) (@somitsrivastav) March 11, 2019
Oh boy. Not really a fan of #SurfExcel the product or even #HLL. But will buy it now in solidarity!! #stopdivisiveness https://t.co/kAUoxb8cxG
— Sucheta Dalal (@suchetadalal) March 11, 2019