Hindi

जाने क्यों फर्श पर सो गए महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी, तस्वीर हुई वायरल

महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने मंगलवार को अपने हो ग्राउंड पर कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी. टीम के पास जीत का जश्न मनाने का समय नहीं था क्योंकि टीम को अपने मैच के लिए रवाना होना था. टीम को जयपुर के लिए रवाना होना था जहां गुरुवार को वह अपना अगला मैच खेलने वाली है. एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है.

https://www.instagram.com/p/BwD9VVXFdJt/?utm_source=ig_embed

 

धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर डाली है जिसमें धोनी और उनकी पत्नी बैगपैक पर सिर रखकर सोते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. धोनी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा ‘ आईपीएल के समय की आदत पड़ जाने के बाद ये होता है जब आपकी फ्लाइट सुबह जल्दी होती है’.

https://www.instagram.com/p/BjSyjBfnmma/

 

आईपीएल के व्यस्त शेड्यूल में अकसर खिलाड़ियों को बहुत थकान हो जाती है. मैच खेलने के साथ-साथ लगातार ट्रैवल करना खिलाड़ियों के लिए काफी थका देना वाला होता है. सीएसके ने अपने पिछले दो घरेलू मुकाबलों में जीत हासिल की थी. सीएसके को अब अपने अगले चार मैच चेन्नई से बाहर खेलने है. राजस्थान रॉयल्स के बाद सीएसके को कोलकाता के लिए रवाना होना होगा.

Show More

Related Articles

Back to top button