Hindi

‘Thor’ क्रिस हेम्सवर्थ, भारत में लगने वाले जाम से परेशान हुए , इंस्टाग्राम पर लिखा ‘खूबसूरत अव्यवस्था’

हॉलीवुड स्टार और सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ इन दिनों भारत में हैं.क्रिस इन दिनों गुजरात में अपनी फिल्म ‘ढाका’ की शूटिंग कर रहे हैं. थानोस जैसे विलेन के पसीन छुड़ाने वाले वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ ने हाल ही में अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. जिसमें वह गुजरात में लगने वाले जाम की बात कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bpw9IgyDgJ2/

हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। जिसमें वह अपनी कार की पिछली सीट से बाहर के दृश्य को कैमरे में कैद करने के लिए कैमरा पैन करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने जाम में फंसे रहने के दौरान यह फोटो ली है। जिस पर उन्होंने लिखा है कि खूबसूरत अव्यवस्था.

यहाँ देखें वीडियो :

https://www.instagram.com/p/Bpw_Sa_gc3X/?utm_source=ig_embed

इंस्टाग्राम पर एक वीडियों कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ट्रैफिक बढ़ रहा है। यह एक अच्छी व्यवस्था है. यहां हम चौराहे पर हैं और कोई भी आगे नहीं बढ़ रहा, सिवाय हमारी कार के, जो रोड के गलत साइड चल रही है. यह क्या हो रहा है। हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ पिछले हफ्ते भारत आए हैं.

https://www.instagram.com/p/Bpyqr7mngdn/

बता दें ढाका फिल्म की कहानी इंडिया और बांग्लादेश के बैकड्रॉप पर आधारित है. फिल्म में मनोज वाजपेयी और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म ढाका में मनोज वाजपेयी एक डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button