Hindi

क्रिकेट जगत के 3 सबसे अधिक बेईमान खिलाड़ी, टॉप पर हैं पाकिस्तानी गेंदबाज

क्रिकेट के प्रति लोगों का प्यार सर चढ़कर बोलता है लोगों की दीवानगी ऐसी कि हर काम छोड़ बस पड़ जाते हैं क्रिकेट के पीछे यह सिर्फ भारत देश की बात है बल्कि क्रिकेट ऐसा खेल है जिसके दीवाने पूरी दुनिया में है। अब ऐसे में सोचें कि अगर आपको यह पता चले कि दुनिया का सबसे बड़ा कप्तान था टीचर तो आपके ऊपर क्या बीतेगी ?

दुनिया भर में क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने इस लोकप्रिय खेल को शर्मसार करने का काम किया है। आज मैं आपको उन्हीं में से 3 ऐसे बेईमान खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रही हूं जिन्होंने कर दी बेईमानी की सारी हदें पार।

1. मोहम्मद आमिर, पाकिस्तानसबसे ज्यादा बेईमान क्रिकेटर्सदुनिया भर में सबसे बेईमान क्रिकेटर की लिस्ट में टॉप पर जिनका नाम आता है वो है पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर का साल। साल 2010 की बात है जब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा था। मोहम्मद आमिर ने जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी। इस कारण 5 साल तक के लिए मोहम्मद आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन तक किया गया था। बहुत लोगों का कहना है कि बेईमानी पाकिस्तान की फितरत में है। इसी वजह से मोहम्मद आमिर ने भी ऐसी बेईमानी की।

2. श्रीशांत, भारतसबसे ज्यादा बेईमान क्रिकेटर्सभारत देश को अपनी बेईमानी से शर्मसार करने वाले श्रीशांत का नंबर दूसरा है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रहे हैं श्रीशांत। श्रीशांत मैच फिक्सिंग करते हुए पकड़े गए थे। इसके बाद से ही श्रीशांत को जिंदगी भर के लिए बैन कर दिया गया। कहा जाता है कि भारत के इस तेज गेंदबाज ने पैसे के लालच में गलत गेंदबाज़ी करी थी। इस कारण उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। आज भी उन्हें अपनी गलती पर पछतावा होता है।

3. स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलियासबसे ज्यादा बेईमान क्रिकेटर्सदुनिया के बेहतरीन कप्तान और बेहतरीन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार स्टीव स्मिथ ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी बेईमानी की वजह से शर्मसार करने का काम किया। बता दें कि स्टीव स्मिथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग करते पकड़े गए थे। ये एक ऐसी ट्रिक होती है जिसमें गेंद की शेप को गेंदबाज बदल डालते हैं। क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग कि कहीं जगह नहीं होती। इसे बैन किया गया है। लेकिन इसके बावजूद ये खिलाड़ी बॉल टेंपरिंग करते हुए धड़े गए थे।

इस तरह ये तीनों खिलाड़ी दुनिया भर के टॉप बेईमानों की लिस्ट में सबसे टॉप पर आ गए। इन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के तौर पर जितनी सुर्खियां बटोरी थी उससे भी अधिक सुर्ख़ियों के शिकार बन गए जब इन्होंने कि इतनी बड़ी बेईमानी।

Related Articles

Back to top button