भारत में कोरोना का 1 साल पूरा : आज के ही दिन केरल में आया था पहला मामला, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,33,131 हो गई है.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का आज (30 जनवरी, शनिवार) एक साल पूरा हो गया है. 30 जनवरी, 2020 को देश में संक्रमण का पहला मामला केरल में रिपोर्ट हुआ था. भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों को कोरोना ने अपनी जद में लिया है.
➡️27 States/UTs have weekly Positivity Rate less than the national average
➡️Over 5.7 lakh people have been vaccinated successively for the last 2 days
➡️As on today, till 8:00 AM, 5,00,027 beneficiaries have received the vaccination #We4Vaccine #StaySafe pic.twitter.com/VkgClq4sNO— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 30, 2021
अभी तक 10.20 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 22.06 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,07,33,131 हो गई है.
https://twitter.com/COVIDNewsByMIB/status/1355394989874798598
#COVID19India updates
✅Active cases drop to less than 1.7 lakh today; now consists just 1.58% of total positive cases
✅Over 5,70,000 vaccinations conducted for two successive days; more than 35 lakh beneficiaries vaccinated
Read more: https://t.co/UjLZKeEaH4 pic.twitter.com/mbndgtcFLZ
— PIB India (@PIB_India) January 30, 2021
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,083 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 14,808 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 137 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,04,09,160 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,54,147 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,69,824 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.98 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.72 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. 29 जनवरी को 7,56,329 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,58,37,408 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.