Hindi

कितनी औरतों के साथ सोए हो ? संजू के इस डायलॉग पर नाराजगी, शिकायत

आज कल हर जगह संजय दत्त की बायोपिक संजू की चर्चा है, ये फिल्म इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले जहाँ इस फिल्म की हर तरफ तारीफ़ हो रही है वहीँ इस फिल्म से कुछ विवाद जुड़ गये हैं.

फिल्म के एक डायलॉग पर विवाद हो गया हैं.एक डायलॉग पर महिला विरोधी होने का आरोप लगा है. फिल्म के एक्टर्स रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के खि‍लाफ शि‍कायत दर्ज कराई गई है. फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभा रहे हैं.

दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग में एक्टर्स के खि‍लाफ ये शि‍कायत फिल्म में महिलाओं/सेक्स वर्कर्स को लेकर बोले गए एक डायलॉग को लेकर किया है. रणबीर, अनुष्का के अलावा ये शि‍कायत संजू फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ-साथ फिल्म सेंसर बोर्ड के मेंबर्स के खि‍लाफ भी दर्ज करवाई गई है. शि‍कायत के मुताबिक, फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का और रणबीर ने सेक्स वर्कर्स और महिलाओं को लेकर अपमानजनक डायलॉग  बोला है. शि‍कायत पत्र में संबंधित डायलॉग का जिक्र किया है.

आयोग में उस संवाद पर आपत्ति की है जिसमें अनुष्का की मुलाकात संजू से होती है और वो सवाल करती हैं, ‘अपनी बीवी के अलावा और कितनी औरतों के साथ सोए हो ? अनुष्का के इस डायलॉग पर रणबीर कहते हैं- ‘प्रोस्टीच्यूट्स को गिनाऊं या उनको अलग रखूं. उनको अलग रखता हूं तो 308 तक याद हैं. चलो आप सेफ्टी के लिए 350 लिख लो.’

इस फिल्म के ना सिर्फ इन दो संवाद बल्कि रणबीर और एक्टर विक्की कौशल के संवाद पर भी महिला आयोग में आपत्‍ति‍ जताई है. ये डायलॉग है-‘घी चाई तो घपा-घप चाई’. हालांकि निर्माताओं ने इस पूरे विवाद पर कोइ टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है. खैर ये अधिकार सी रफ सेंसर बोर्ड को है की कौन सा डायलॉग  रहगा या नही

Show More

Related Articles

Back to top button