फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के खिलाफ चुनाव आयोग में कांग्रेस ने की शिकायत
ओमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ लगातार सुर्खियों में है. सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इस फिल्म को लेकर शिकायत की है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के जरिए बीजेपी चुनाव में फायदा उठाना चाहती है.
A Congress delegation comprising Randeep Singh Surjewala, Kapil Sibal, and Abhishek Manu Singhvi to meet Election Commission of India over the biopic of Prime Minister Narendra Modi later today.
— ANI (@ANI) March 25, 2019
कांग्रेस की एक शिष्ठमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों में मुलाकात की. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आरपीएन सिंह और अभिषेक मनु सिंघवी शामिल थे. कपिल सिब्बल ने मुलाकत के बाद कहा कि ये फिल्म संविधान की भावना का उल्लंघन है.
Kapil Sibal, Congress: We represented to the EC that there is a film being made on Narendra Modi, to be launched just a few days before election, it's purpose is political. 3 producers & actor belong to BJP, director is involved in Vibrant Gujarat. This is violative of all norms. pic.twitter.com/sBOY1EXX5X
— ANI (@ANI) March 25, 2019
बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कपिल सिब्बल ने कहा है कि इस फिल्म के निर्माता और अभिनेता दोनों बीजेपी से हैं.उन्होंने कहा, ”हमने चुनाव आयोग से कहा है कि इस फिल्म का मकसद है बीजेपी को राजनीतिक फायदा पहुंचाना. फिल्म के तीन निर्माता बीजेपी से जुड़े हैं. इसके अलावा एक्टर भी बीजेपी का है. फिल्म का डायरेक्टर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से जुड़ा हुआ है. चुनाव से पहले ये फिल्म सारी नियमों का उल्लंघन है.
उधर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भी फिल्म के खिलाफ आवाज़ उठाई है. पार्टी ने धमकी दी है कि वो इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने धमकी दी है कि वो इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे क्योंकि यह कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है.
Voice. Pride. Nation.
A tribute to every #Hindustani, song out tomorrow!@vivekoberoi @OmungKumar @sandip_Ssingh @sureshoberoi @anandpandit63 @LegendStudios #ShashiSuman @itsBhushanKumar @ModiTheFilm2019 pic.twitter.com/xVHEMXMk1p— T-Series (@TSeries) March 25, 2019
पीएम मोदी के फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट है. लेकिन विवेक ओबेरॉय को पीएम मोदी के किरदार में देखना ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर पहले भी फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठाए गए थे. देखना होगा कि फिल्म रिलीज होने पर विवेक को किस तरह का रिएक्शन मिलता है.