Hindi

द ताशकंद फाइल्स: मोदी की बायोपिक के बाद अब कांग्रेस शास्त्री की मौत की गुत्थी पर बनी फिल्म से नाराज, शिकायत

विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के बाद कांग्रेस ने एक और फिल्म ‘द ताशकंद फाइल्स’ की रिलीज पर भी आपत्ति जताई है. फिल्म इसी हफ्ते 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोतों ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है. शास्त्री जी के पोते कांग्रेस से जुड़े हैं. द ताशकंद फाइल्स देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमयी मौत की गुत्थी को लेकर आधारित है. इस फिल्म के खिलाफ कांग्रेस ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड को भी ख़त लिखकर शिकायत की गई है.

https://twitter.com/TashkentMovie/status/1115592146071896065

 

नोटिस में कहा गया है कि फिल्म की रिलीज होने से शांति भंग होगी. लोकसभा चुनाव के समय फिल्म रिलीज होने पर गलत प्रभाव पड़ेगा. यह भी कहा गया है कि फिल्म के रिलीज को लेकर शास्त्री परिवार के किसी भी सदस्य से किसी भी तरह से कोई अनुमति नहीं ली गई है. निर्माताओं को फिल्म के लिए प्री-स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी चाहिए.

https://www.instagram.com/p/BvTmPXmjtCo/?utm_source=ig_embed

 

फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नोटिस मिलने की पुष्टि भी की है. एक बयान में विवेक ने कहा- “जैसा कि सब लोग इस बात को जानते हैं कि हमारी फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज हो रही है. पिछली रात कांग्रेस के प्रमुख सदस्य और पूर्व सचिव द्वारा हमसे फिल्म की रिलीज रोकने की मांग की गई है. वो लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं और गांधी परिवार के करीबी सहयोगी भी हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button