Hindi

उर्मिला मातोंडकर ने लोगों के बीच मनाया ‘गुड़ी पड़वा’, मुंबई की सड़कों पर किया Dance

आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं और इसी के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदू पंचाग के हिसाब से नए साल को सेलिब्रेट किया जाता है. महाराष्ट्र में इसे ‘गुड़ी पड़वा’ के रूप में मनाया जाता है. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव के लिए खड़ी हुई एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने भी ‘गुड़ी पड़वा’ का पर्व धूमधाम से लोगों के बीच सेलिब्रेट किया. इतना ही नहीं उर्मिला ने इस खुशी के मौके पर जमकर डांस भी किया.

https://www.instagram.com/p/Bv58oBfDugP/?utm_source=ig_embed

 

उर्मिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘गुड़ी पड़वा’ की धूम और नाच-गाने के सेलिब्रेशन की कई फोटो और वीडियो भी शेयर किए हैं.

https://www.instagram.com/p/Bv6CGkVJA_K/

 

उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस क्षेत्र में मराठियों के साथ ही गुजराती लोगों की भी अच्छी खासी संख्या है. गुजराती वोटरों को लुभाने के लिए उर्मिला मातोंडकर ने पिछले दिनों अपने भाषण में मराठी के साथ ही गुजराती में भी स्पीच दी.

https://www.instagram.com/p/Bv58oBfDugP/

 

नॉर्थ मुंबई के बोरीवली इलाके में प्रचार के लिए उर्मिला मातोंडकर हर गली-नुक्कड़ में सभा कर रही हैं. इतना ही नहीं उर्मिला ने बोरीवली इलाके में ऑटो की सवारी के साथ ही इसे चलाकर भी प्रचार किया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

https://www.instagram.com/p/Bv5phlKpeJ6/

https://www.instagram.com/p/Bv5q6hJjv3j/

 

Show More

Related Articles

Back to top button