जावेद अख्तर ने लिखा है कांग्रेस का कैंपेन सॉन्ग, ‘अब होगा न्याय’ से पार्टी करेगी प्रचार
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना चुनावी नारा जारी कर दिया है। इसको कांग्रेस ने ‘अब होगा न्याय’ नाम दिया है। इस गाने को गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने लिखा है और निखिल आडवाणी ने इसे तैयार किया है.
कांग्रेस के इस कैंपेन सॉन्ग में किसानों, गरीबों, नौजवानों का जिक्र किया गया है। बता दें कि कांग्रेस के चुनावी गीत पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई थी। चुनाव आयोग की आपत्ति के बाद कांग्रेस ने अपने चुनाव अभियान गीत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक लाइनें हटा दीं। दिल्ली में चुनाव आयोग की मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) की टीम ने कांग्रेस को लाइनें हटाने के लिए कहा था.
जावेद अख्तर पिछले कई दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की आलोचना को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जावेद अख्तर पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर चौंक गए थे। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं। इस मूवी के लिए मैंने कोई गाना नहीं लिखा है। इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने उन्हें क्रेडिट देने के पीछे की वजह भी बताई लेकिन लगता है जावेद अख्तर को उनका कंट्रोवर्सी क्रेडिट कुछ खास पसंद नहीं आया।