Hindi

अभिषेक बच्चन की वजह से सलमान हुए ‘धूम 4’ से बाहर, इन दो सुपरस्टार्स ने ली जगह

यशराज बैनर की हिट फिल्म सीरीज ‘धूम’ हर बार लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना रहता है। अब तक इस फिल्म की तीन सीरीज आ चुके हैं और माना जा रहा है कि इसका चौथा हिस्सा यानी ‘धूम-4’ भी जल्द बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि  ‘धूम-4’ में सलमान खान चोर किरदार में नजर आ सकते हैं.

सलमान खान के साथ-साथ रणवीर सिंह का नाम भी ‘धूम 4’ के साथ जोड़ा जा रहा था. कहा जा रहा था कि इस बार ‘धूम 4’ में सलमान और रणवीर आमने सामने होंगे। हालांकि इस खबर में भी कोई सच्चाई नजर नहीं आ रही है। फिल्म निर्माताओं ने सलमान खान की जगह फिल्म में अब शाहरुख खान और रणबीर कपूर को लेने का निर्णय लिया है.

 

इतना ही नहीं खबर तो ये थी कि ‘धूम 4’ में काम करने के लिए सलमान खान चाहते थे कि फिल्म में अभिषेक बच्चन को न लिया जाए। बता दें धूम सीरीज में चोर तो बार-बार बदले हैं लेकिन पुलिस का अहम किरदार अभिषेक ही निभाते हुए आए हैं। ऐसे में अभिषेक को हटाकर किसी और को कास्ट करने में कोई समझदारी नहीं है.

खबरों की मानें तो विजय कृष्ण आचार्य पहले ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ खत्म करेंगे और उसके बाद ‘धूम 4’ पर काम शुरू करेंगे. शाहरुख ने धूम 4 के शूट के लिए अपनी डायरी में तारीखें भी तय कर दी हैं. फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक धूम 4 की शूटिंग शाहरुख की अगली फिल्म जीरों का काम खत्म होते ही शुरू कर दी जाएगी। फिल्म का अधिकांश हिस्सा दुबई में शूट किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button