शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत, Zero में इस धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप !
शाहरुख खान की मचअवेटेड मूवी जीरो रिलीज से पहले ही विवाद में फंस गई है. दिल्ली अकाली दल के विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा ने शाहरुख खान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. विधायक ने फिल्म जीरो पर सिखों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.
Delhi Akali Dal MLA Manjinder Singh Sirsa files complaint* against Shahrukh Khan and others for allegedly hurting Sikh sentiments in the movie #zero (original tweet will be deleted) pic.twitter.com/0PASrQNshR
— ANI (@ANI) November 5, 2018
न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर जीरो के खिलाफ विधायक के शिकायत करने की जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीरो के एक पोस्टर में किंग खान ने कृपाण ले रखी है. इस पोस्टर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी और दूसरे सिख संगठनों को आपत्ति है.
उनका कहना है कि ”पोस्टर में शाहरुख बनियान में खड़े हैं. उन्होंने गले में रुपयों की माला पहनी है और उनके हाथ में कृपाण है. कृपाण को मजाकिया ढंग से दिखाने से सिख समाज में नाराजगी है.”
Bas zameen se do inch upar hota hai chaand!!! Ye baat samajh bhi aayi to 4 feet 2 inch ke aadmi ko! 🙂 #KatrinaKaif @iamsrk @AnushkaSharma #ZeroPoster pic.twitter.com/cMP2h1zzVc
— Aanand L Rai (@aanandlrai) October 31, 2018
आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म जीरो का 2 नवबंर को ट्रेलर रिलीज किया गया. इस दिन किंग खान का जन्मदिन था. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें शाहरुख के अलावा कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी हैं. शाहरुख के करीबी दोस्त सलमान मूवी में कैमियो रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर को दर्शकों और बॉलीवुड सेलेब्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.