Hindi

हमें हंसाने वाले इन कॉमेडियन्स की मुस्कान है इनकी पत्नियाँ, रहती है पर्दे के पीछे

जी हाँ यह कॉमेडी कलाकर पर्दे के सामने हमें हंसाने में कोई कसर  नहीं छोड़ते हैं। जबकि इनकी असल मुस्कान शायद ही किसी ने देखी हो। कभी लड़की बनना तो कभी छोटा बच्चा बनना कोई इन कॉमेडी कलाकरों से सीखें। इनकी इस कला को हम ही नहीं पूरी दुनिया सलमान करती है। कहते है ना की दूसरों को हंसाने वाले को रियल में हंसाना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही इन कलाकरों के साथ होता है। यह दूसरों को तो बहुत आसानी से हंसा देते है पर खुद शायद झूठी मुस्कान लेकर ही लोगों के सामने आते है। क्योंकि इन कलाकारों की मुस्कान तो उनकी पत्नियाँ है जो हमेशा पर्दे के पीछे यानी घर में रहती है। इन कलाकरों को तो सब देखते है पर इनकी पत्नियों को शायद ही कोई देखता हो।

सुनील पोल और सरिता – सुनील पोल ने कॉमेडी की दुनिया में बहुत नाम कमाया पर अब यह पर्दे पर नजर नहीं आते हैं। फिर भी कॉमेडी की दुनिया में इनकी एक मजाक भी लाखों कॉमेडियन्स पर भारी पड़ सकती है। इन्होने अनेक शो में काम किया है और एक अलग पहचान बनाई है। इनकी पत्नी सरिता को शायद ही कोई जनता हो। क्योंकि यह हमेशा पर्दे के पीछे रहती है।

एहसान कुरैशी और रचना कुरैशी – एहसान कुरैशी की जब भी बात आती है तो इनकी शायरी वाली कॉमेडी हमेशा दिल में छा जाती है। इनकी कॉमेडी सबसे अलग और लय के साथ होती है। यानी इनकी कॉमेडी का किसी के पास तोड़ नहीं है। अनेक कॉमेडी कॉम्पीटिशन जीत चूका है यह कलाकार और अनेक फिल्मों में काम भी कार चूका है। इनकी पत्नी रचना एक लेखिका है।

1 2 3 4Next page
Show More

Related Articles

Back to top button