Hindi

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने तीखा तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा: ” भारत में सबसे अच्छे कॉमेडियन है संबित पात्रा”

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं . अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश में हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पार्टी ने इस बार ओडिशा के पुरी से उम्मीदवार बनाया है. अपनी उम्मीदवारी घोषित होने के बाद संबित पात्रा अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों से मिल रहे हैं साथ ही गरीबों के घर खाना भी खा रहे हैं.

अब इसको लेकर स्टैंडअप कॉमेडियन और सोशल मीडिया पर लोकप्रिय कुणाल कामरा ने निशाना साधा है. कुणाल कामरा ने ट्वीट कर संबित पात्रा पर हमला बोला है.

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने तीखा तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा: “हैशटेग के साथ लिखा न्यू प्रोफाइल पिक. भारत में सबसे अच्छे कॉमेडियन @संबितस्वराज.” इस तरह कुणाल कामरा ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा पर हमला बोला है. कुणाल कामरा इससे पहले भी पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साध चुके हैं. उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. वैसे भी लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को लेकर माहौल काफी सरगर्मियों भरा है.

कॉमेडियन कुणाल कामरा  को अपने तीखे व्यंग्य की कारण पहचाने जाते है, और वह चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी या किसी भी पार्टी का नेता हो, सोशल मीडिया पर उसकी टांग खींचने से बाज नहीं आते हैं. कॉमेडियन कुणाल कामरा मुंबई बेस्ड कॉमेडियन है और उनका पॉलिटिकल-कॉमेडी पॉडकास्ट ‘स्टैंड अप या कुणाल’ काफी पॉपुलर रहा है. कुणाल कामरा ने आठ साल तक विज्ञापन जगत में काम करने के बाद 2013 में स्टैंडअप कॉमेडी की शुरुआत की थी. कुणाल को सोशल मीडिया पर सामाजिक सरोकारों पर अपनी बेबाक राय के लिए पहचाना जाता है और उनकी लोकप्रियता भी कमाल की है.

Show More

Related Articles

Back to top button