Hindi

सुशांत सिंह से परेशान हो गईं उनकी इस फिल्म की ऐक्ट्रेस, जिसकी वजह से रोकी गयी फिल्म की शूटिंग

सुशांत सिंह राजपूत अपनी अलगी फिल्म ‘किज्जी और मैनी’ की शूटिंग कर रहे हैं यह फिल्म हॉलिवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स’ की रीमेक है. अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म के साथ ऐक्ट्रेस संजना संघी बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.फिलहाल फिल्म की शूटिंग रुक गई है और खबरों की मानें तो ऐसा सुशांत सिंह राजपूत के व्यवहार के कारण हुआ है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुशांत न्यूकमर संजना के साथ इतना ज्यादा फ्रेंडली होने की कोशिश कर रहे थे कि वह असहज हो गईं. संजना को इस बात की शिकायत अपने पैरंट्स से करनी पड़ी और उन्होंने सलाह दी कि वह अब सेट पर तभी लौटें जब सहज हों.

फिल्म की शूटिंग फिलहाल रुकी हुई है और मेकर्स और संजना के पैरंट्स के बीच अनबन चल रही है.

https://www.instagram.com/p/BlAKHWLhMBi

 

खबर यह भी है कि बाद में जब एक पोर्टल ने सुशांत से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। फिल्ममेकर्स ने भी इस बारे में कोई बात नहीं कही है.

https://www.instagram.com/p/BfTKbCnBl8M/?taken-by=sanjanasanghi96

हालांकि, स्टूडियो ने इस बारे में जवाब दिया कि एक स्टूडियो के तौर पर वे अपनी प्रतिभाओं और क्रू की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं। उनके स्टूडियो में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और न ही शूटिंग रोकी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button