Hindi

न्यूजीलैंड की मस्जिद में हमले के बाद स‍िनेमाघर से हटी 26/11 पर बनी देव पटेल की फिल्म।

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले का असर सि‍नेमा पर भी पड़ता नजर आ रहा है. हमले के बाद यहां के स‍िनेमाघरों से देव पटेल की फिल्म “मुंबई होटल” को हटा द‍िया गया है. 26/11, 2008 में मुंबई आतंकी हमले पर बनी फिल्म में देव पटेल के साथ ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर आरमी हैमर और अनुपम खेर ने काम किया है.

https://twitter.com/jaagrat18/status/1107602567842787328

न्यूजीलैंड हैराल्ड की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक फिल्म ड‍िस्ट्र‍ीब्यूशन ने स्टेटमेंट जारी करते हुए फिल्म को न्यूजीलैंड के सभी स‍िनेमाघर से सस्पेंड करने की बात कही है. स्टेटमेंट में ल‍िखा गया कि लोकल एग्जीब‍िशन पार्टनर से सलाह के बाद यह तय किया गया है कि फिल्म को हटाया जाए. न्यूजीलैंड मस्जिद हमले की वजह से शोक में है.

 

फिल्म मुंबई होटल को एंथोनी मारस ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में मुंबई पर आतंकी हमले को लेकर जो कुछ भी हुआ था उस पूरे घटनाक्रम को पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है. मुंबई आतंकी में हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हुए.

https://www.youtube.com/watch?v=gVQpbp54ljA

 

Related Articles

Back to top button