Hindi

दो पुरुषों से एक ही समय में गर्भवती हुई महिला, जुड़वां बच्‍चों को दिया जन्‍म, दोनों के पिता अलग

सुनने में आपको भले ये बात विचित्र लगे, लेकिन ये सच है. एक महिला ने जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म दिया, लेकिन दोनों के पिता अलग अलग हैं. इस बात का खुलासा होने पर महिला के वैवाहित जीवन में तूफान आ गया. ये घटना चीन के जियामेन के फुजियान शहर की बताई जा रही है. इस बात का खुलासा तब हुआ जब इस दंपत्‍त‍ि ने बच्‍चों का पैटरनिटी टेस्‍ट कराया.

दरअसल कुछ दिनों पहले फुजियान शहर की रहने वाली महिला प्रैग्‍नेंट हो हुई. लेकिन इसके जुड़वा बच्‍चों के पिता अलग अलग हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि उसने एक ही समय पर पति और एक दूसरे व्‍यक्‍ति से संबंध बनाए.

 

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला ने बच्‍चों को जन्‍म दिया, लेकिन उनकी शक्‍ल में अंतर था. इस पर पति‍ को संदेह हुआ. इसके बाद पैटरनिटी टेस्‍ट में इस बात की पुष्‍ट‍ि हो गई कि महिला ने अपने पति को धोखा दिया.

दरअसल चीन में ये पैटरनिटी टेस्‍ट हाउसहोल्‍ड रजिस्‍ट्रेशन के समय अनिवार्य होता है. इस दंपत्‍ती के बच्‍चों का जब टेस्‍ट हुआ तो पता चला कि दोनों के पिता अलग अलग हैं.

इसके बाद पति ने अपनी पत्‍नी से जोर देकर पूछा कि एक बच्‍चे का पिता कौन है, तो उसने बताया कि उसने एक रात किसी दूसरे शख्‍स के साथ बिताई थी.

पत्‍नी के इस खुलासे पर पति‍ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. उसने घोषणा की है कि वह अपने घर में अपने बच्‍चे को रखेगा किसी दूसरे के बच्‍चे को नहीं रखेगा.

Related Articles

Back to top button