Hindi

महिला के साथ चेतन भगत का चैट वायरल, अब पत्नी से फेसबुक पर मांग रहे हैं माफ़ी

मशहूर लेखक और स्‍क्रीनप्‍ले राइटर चेतन भगत एक महिला से विवादास्‍पद वॉट्सऐप चैट के कारण चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनके चैट का स्‍क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है.

हालांकि, चैट में कुछ भी अश्‍लील नहीं है. लेकिन शादीशुदा चेतन भगत महिला को रिझाते हुए नजर आ रहे हैं. स्‍क्रीनशॉट वायरल होने के बाद चेतन भगत ने खुद फेसबुक के जरिए उस महिला और अपनी पत्‍नी से माफी मांगी है.

हाल ही बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए। इसके विवाद एक बार फिर से MeeToo कैंपेन चर्चा में आ गया है. इसी कैंपेन के तहत एक महिला ने चेतन भगत के साथ हुई वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. चेतन भगत के माफी मांगने से यह बात भी स्‍पष्‍ट हो गया है कि मामला फर्जी नहीं है.

https://www.facebook.com/chetanbhagat.fanpage/posts/10156765769531602?__xts__[0]=68.ARDcsXGWITw3bwesa6s3APCkdBtfyvTwfaQT_aSyXfUgnc_ZT0UEDSRqWYDtUiloGoNr2b4YOZEF9s_riP1pGY9yqJBAbwXFWwLQSRXfnyIJlMR5r7Ww-P4Y1c5ZwIuxm9sJVGn5c7bLot5RRhrFfEjxBc6CR1-fQBvwhg05byzvAp67M3WUdxo&__tn__=-R

सोशल मीडिया पर चेतन भगत को लेकर लोगों में गुस्‍सा है। चेतन भगत ने हाल ही तनुश्री दत्ता का सपोर्ट भी किया था. ऐसे में अब यूजर्स उनकी गहरी आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि महिला द्वारा स्क्रीनशॉट पोस्ट करने के करीब एक घंटे बाद ही चेतन भगत ने महिला से माफी मांग ली. इसके लिए चेतन भगत ने फेसबुक पर काफी लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

https://twitter.com/kunfaaya/status/1048494251560984576

स्क्रीनशॉट के मैसेज में चेतन भगत महिला को woo करते नजर आ रहे हैं. चेतन मेसेज में कह भी रहे हैं कि वह महिला को woo करना चाहते हैं. अंग्रेजी शब्‍दकोश के लिहाज woo का अर्थ है किसी का प्‍यार पाने की कोश‍िश, खासकर जब इरादा विवाह का हो.

दूसरी ओर, चेतन ने अपनी सफाई में भी लिखा है कि अब कोई किसी को woo नहीं करता और लोग इसे मिस करते हैं.

चेतन ने आगे लिखते हैं कि उनके मेसेजेज में कुछ भी शारीरिक नहीं था और ना ही कोई अश्लील फोटो या शब्द का प्रयोग किया गया। उन्होंने अपने पोस्‍ट में लिखा कि घटना के फौरन बाद उन्होंने संबंधित महिला का नंबर डिलीट कर दिया था.

चेतन लिखते हैं, ‘मैं जानता हूं कि मैं शादीशुदा हूं और इस तरह की फीलिंग्स के साथ मैं किसी रिश्ते की तरफ नहीं बढ़ सकता लेकिन मुझे उस महिला से एक बेहद खास कनेक्शन महसूस होता था. मैंने उनके साथ नॉवेल ‘वन इंडियन गर्ल’ को लेकर भी चर्चा की थी, जिसमें संबंधों और एक-दूसरे के प्रति आकर्षित होने जैसे अहसासों का जिक्र है’

Show More

Related Articles

Back to top button