Hindi

शाहरुख खान के दोस्त और बिज़नेस पार्टनर करीम मोरानी पर लगा रेप का आरोप।

चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर करीम मोरानी पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. दिल्ली की रहने वाली एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस ने उनके ऊपर आरोप लगाया है.एक्ट्रेस के मुताबिक, 2015 में करीम ने रेप के अलावा ड्रग और ब्लैकमेल किया. एक्ट्रेस के आरोप हैं कि करीम ने उनकी सहमति के बिना फोटो क्लिक की. इसके अलावा मोरानी ने उन्हें धमकाया भी.

एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने कहा, ‘2014 में मैं मुंबई शिफ्ट हो गई थी और मोरानी को ये पता था. बात 2015 की है जब मोरानी वाइन की बोतल के साथ एक्ट्रेस के घर आया और उसे भी पीने के लिए मजबूर किया. आगे उन्होंने कहा कि अगली चीज जो मुझे याद है वो ये कि मैं सुबह 4 बजे उठी. उस वक्त में शारिरिक और मानसिक दोनों तरह से में सदमे में थी. करीम उस वक्त वहां नहीं थे. जब मैं उठी तो मैंने मेरी शरीर में निशान देखे. इसके बाद मैंने उन्हें दूसरे दिन बुलाया और उससे पूछा कि उसने मेरे साथ क्या किया है. मैंने उसे धमकी भी दी कि मैं उसकी पत्नी और भाई को सब बता दूंगी तो वो हंसने लगा. इसके बाद मोरानी मुझे ब्लैकमेल करने लगा. उन्होंने आगे कहा कि मोरानी मेरे फोटो का इस्तेमाल कर कई बार हैरेस किया.

महिला का आरोप है कि इस घटना के बाद लगातार कई बार मोरानी ने ब्लैकमेल करने की धमकी देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जून 2016 में उसने उसे हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक फिल्म शूट के लिए बुलाया। वहां जिस होटल में वह रुकी थी वहां फिर से मोरानी ने उसका शोषण किया और इस तरह यह शारीरिक शोषण दिसंबर 2016 तक जारी रहा.


2014 में एक युवती ने करीम मोरानी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था. 5 सितंबर 2017 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी थी और 22 सितंबर को सरेंडर करने के आदेश दिए थे. वहीं निचली अदालत ने भी पहले उन्हें अग्रिम जमानत दी थी, लेकिन 14 मार्च 2017 को इसे रद्द कर दिया. कोर्ट ने कहा था कि अर्जी के वक्त मोरानी ने ये तथ्य कोर्ट को नहीं बताया था कि वह 2जी घोटाले में भी आरोपी हैं और जेल में रह चुके हैं

Show More

Related Articles

Back to top button