BollywoodNews & GossipSpecials

ये हैं साल 2016 के बॉलीवुड डेब्यू कलाकार

साल 2016 खत्म हो रहा है इसे खत्म होनें में महज़ कुछ घंटो का समय बाकी रह गया है ऐसे में

आमतौर पर लोग बीते साल की हर याद को अपनी यादों में कैद करना चाहते हैं । बात करें अगर फिल्मीं सितारों की तो इस साल बॉलीवुड के बड़े सितारों की फिल्मों नें कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए ।

तो वहीं कई नए सितारों नें भी बडे पर्दे पर धूम मचा दी ।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर नें साल 2016 में अपनी फिल्म मिर्जिया के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की ।

 

लेकिन इसे हर्षवर्धन का बैड लक ही कहा जा सकता है की हर्षवर्धन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई ।

मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली सैयामी खेर ने भी हर्षवर्धन के साथ ही अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत की पर उन्हें भी निराशा ही हांथ लगी। गौरतलब है की सैयामी पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आज़मी की भतीजी हैं । यूं कहा जा सकता है की सैयामी को एक्टिंग का टैलेंट विरासत में मिला है क्योंकि सैयामी हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं उषा किरण की पोती है ।

सैयामी नें किंग फिशर की कैलेंडर गर्ल के रूप में भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं ।

नदिया के पार जैसी सुपरहिट फिल्म के मशहूर कलाकार सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया की बेटी श्रिया नें भी साल 2016 में ही अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की । श्रिया को बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला और श्रिया की फिल्म फैन से उन्हें एक नई पहचान मिली ।

बॉलीवुड के इन नए कलाकारों की लिस्ट में एक और नाम है रितिका सिंह का।

रितिका तनु वेड़्स मनु स्टार आर माधवन की फिल्म  साला खडूस में उनकी कोस्टार के  रूप में आईं और बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखने में सफल रहीं । रितिका की एक्टिंग को दर्शकों के बीच खूब सराहना मिली ।

बॉलीवुड के डेब्यू कलाकारों की लिस्ट में एक और जाना पहचाना नाम है सायेशा सहगल का ।

शिवाय फेम सायशा की पहली फिल्म शिवाय बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई ।

आपको बता दें की सायशा हिंदी सिनेमा के जाने माने पूर्व अभिनेता सुमित सहगल की बेटी और पूर्व एक्ट्रेस सायरा बानो की भतीजी हैं ।

 

साल 2016 के  बॉलीवुड डेब्यू कलाकारों की लिस्ट में टीवी के पोपूलर स्टार गौतम गुलाटी का नाम भी शामिल हो गया है । बिग बॉस जैसे शो में नज़र आ चुके गौतम नें प्रड्यूसर एकता कपूर की फिल्म अज़हर से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया । भारतीय क्रिकेटर अजहरुद्दीन की जिंदगी के संघर्षों को बयां करती इस फिल्म में गौतम नें पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री का रोल प्ले किया है ।

इसी कड़ी में एक और नाम है अर्पशक्ति खुराना का आमिर खान की हालिया रिलीज़ दंगल के साथ आयुष्मान खुराना के भाई अर्पशक्ति खुराना नें अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की ।

बॉलीवुड के इन डेब्यू स्टार्स की लिस्ट में अगला नाम है मोहनजोदारो फेम पूजा हेगड़े का

पूजा साउथ की कई हिट फिल्में करने के बाद बॉलीवुड में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं ।

कमल हसन  और तब्बू की फिल्म चाची 420 तो आपको याद ही होगी । इस फिल्म में कमल हसन की छोटी सी बेटी का रोल निभा चुकी फातिमा सना शेख अब बड़ी हो गई हैं । फातिमा हालही में आमिर खान की फिल्म दंगल में नज़र आईं और इसी के साथ ही उनके करियर को एक नई दिशा मिली ।

साल 2016 के इन सितारों का करियल बॉलीवुड के सफर में कहां तक पहुंचता है ये कह पाना शायद मुश्किल हो लेकिन साल 2016 इनके लिए यकीनन बेहद खास रहा ।

Related Articles

Back to top button