Hindi

Box office collection Day 12 : स्त्री ने बनया एक और र‍िकॉर्ड, जाने 2 हफ्तों का कलेक्शन

Box office collection Day 12 : राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की हॉरर कॉमेडी फिल्म “स्त्री” ( Stree ) की चमक बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्त्री’ के 12वें दिन का कलेक्शन अब तक 88.82 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. उम्मीद है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई कुछ इस तरह रही. दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 4.39 करोड़, शनिवार को 7.63 करोड़, रविवार को 9.88 करोड़ और 11वें दिन यानी सोमवार को 3.31 करोड़ और 12वें द‍िन 3.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन जुटाया. इस तरह ये फिल्म भारतीय बाजार में अब तक 88.82 करोड़ रुपए का कारोबार कर चुकी है.

Stree Movie Poster

स्त्री के बाद रिलीज हुई फिल्म पलटन, लैला मजनू से और गली-गुलियां टिकट खिड़की की रेस से बाहर हैं. इन सभी फिल्मों ने पहले द‍िन ही बॉक्स ऑफ‍िस पर दम तोड़ द‍िया है. स्त्री ने श्रद्धा कपूर की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आश‍िकी का र‍िकॉर्ड भी तोड़ द‍िया है. आश‍िकी 2 ने 78 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, ज‍िसे श्रद्धा की फिल्म स्त्री ने 88 करोड़ की कमाई के साथ दो हफ्ते में तोड़ द‍िया है.

. ये फिल्म बेहद कम बजट (करीब 30 करोड़ रुपये ) में तैयार हुई है. लागत के मुकाबले फिल्म की कमाई उल्लेखानीय है. वैसे स्त्री लागत के मुकाबले मुनाफा कमाने वाली 2018 की 6 बड़ी फिल्मों में भी शामिल हो चुकी है.

Show More

Related Articles

Back to top button