Hindi

#MeToo : अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा और विक्की सरदाना पर लगा Casting Couch का आरोप

#MeToo कैंपेन ने बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया है। इस कैंपेन के तहत सिनेमाजगत का वह चेहरा लोगों के सामने आ रहा है जिसे जानकर हर कोई सन्नाटे में है. अब इस कड़ी में हिंदी सिनेमाजगत के कास्टिंग डायरेक्टर का नाम शामिल हो गया है. कास्टिंग डायरेक्टर पर 4 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

 

इन महिलाओं ने अपने नाम का खुलासा किए बिना ऑडिशन के दौरान कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा और विक्की सिदाना पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि इन सभी आरोपों को मिड डे से बात करते हुए मुकेश छाबरा ने बेबुनियाद बताया है। इसके साथ ही कानूनी सहायता लेने की बात कही है

इन महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा – ‘उन्होंने हमसे एक सीन करने को कहा जिसमें हीरो और हीरोइन को एक दूसरे को गले लगाना था.उन्होंने मुझे पहले सीन करके बताया। इस दौरान उन्होंने मुझे जोर से पकड़ लिया. मैंने महसूस किया कि उनका हाथ पीछे की ओर था. मैं हैरान हो गई थी और तुरंत वहां से हट गई। उन्हें समझ में आ गया था कि मैंने ऐसा क्यों किया। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि – मुझे लगा तुम कंफटेबल होगी क्योंकि बाकी लड़कियां रहती हैं’

एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश छाबरा की फोन पर बात करते हुए रिकॉर्डिंग भी सामने आई है। इस रिकॉर्डिंग में छाबरा किसी लड़की से कह रहे हैं कि ‘तुम्हें समझौता करना होगा। जो लोग पॉवर में हैं उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने होंगे।’

मुकेश छाबरा के अलावा विक्की सिदाना पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। एक महिला ने दावा किया है कि सिदाना ने फोटोशूट के दौरान उसकी बहन को जोर से पकड़ लिया था। महिला ने कहा – ‘पहले वह मेरी बहन से बात कर रहा था इसके बाद जोर से पकड़ लिया। इसके बाद कहा तुम एक्ट्रेस क्यों नहीं बन जाती’

आपको बता दें, #MeToo कैंपेन के तहत नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, गणेश आचार्य, साजिद खान, विकास बहल, रजत कपूर और आलोक नाथ पर यौन शोषण का आरोप लग चुका है। इन खुलासों ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button