अगर आप एक्टर बनाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है ?
मनोज रमोला मुंबई में एक नामी कास्टिंग डायरेक्टर और “ऑडिशन रूम” किताब के लेखक हैं, तथा पिछले एक दशक से एंडेमोल, बियोंड ड्रीम्स, रावड़ी रास्कल, स्टार, सोनी, ज़ी टीवी, डिज़्नी, यू टीवी बिंदास और सैट राइट जैसे कई दिग्गज मीडिया हाउस के साथ फिल्म, टीवी सीरियल और ऐड की कास्टिंग में कार्यरत हैं। इस दौरान वे सावधान इंडिया, क्राइम पैट्रोल, वारिस, केश किंग हेयर आयल, माइक्रोटेक इंवर्टर, मार्वल टी जैसे कई नामी टीवी शोज और ऐड फिल्म्स की कास्टिंग कर चुके हैं।
उत्तराखंड के बिन्दुखत्ता निवासी और सैनिक परिवार से आने वाले कास्टिंग डायरेक्टर मनोज रमोला की किताब ऑडिशन रूम हिंदी सिने जगत में कास्टिंग और ऑडिशन पर लिखी गयी पहली किताब है, जिसका विमोचन साल 2015 में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता स्वर्गीय श्री ओम पूरी जी के कर कमलों से मुंबई में किया गया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी कास्टिंग डायरेक्टर मनोज रमोला एफ टी आई आई जैसे नामी संस्थानों द्वारा आयोजित एक्टिंग वर्कशॉप में बतौर कास्टिंग एक्सपर्ट आमंत्रित किये जाते रहे हैं।
इसी तत्वाधान में आने वाली 17 जून 2019 से कास्टिंग डायरेक्टर मनोज रमोला द्वारा एक्टिंग और ऑडिशन वर्कशॉप मुंबई में आयोजित की जा रही है। इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एनएसडी/एफटीआईआई के एक्टिंग गुरु, फिल्म डायरेक्टर, फिल्म्स एवं टीवी एक्टर्स, कास्टिंग कोऑर्डिनेटर तथा कास्टिंग डायरेक्टर से एक्टिंग और ऑडिशन की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा, वर्कशॉप समापन के दिन प्रतिभागियों का ऑडिशन भी रिकॉर्ड किया जायेगा और योग्यता अनुसार आने वाले प्रोजेक्ट्स (फिल्म्स, टीवी सीरियल, ऐड, वेब्सीरीज) में चयन किया जायेगा।
कास्टिंग डायरेक्टर मनोज रमोला जी का मानना है कि कास्टिंग और ऑडिशन की सही जानकारी के अभाव के चलते कई बार बहुत अच्छे कलाकार भी अपना मुकाम हाँसिल कर पाने में नाकाम हो जाते हैं इसलिए एक्टिंग की सही समझ के साथ-साथ किसी भी कलाकार को कास्टिंग प्रोसेस और ऑडिशन टेकनीक का पूरा ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है।