विवाद अभी खत्म नहीं हुआ, करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ हुआ जोधपुर में मामला दर्ज
हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का कॉफी विद करण पर महिलाओं के ऊपर किए गए कॉमेंट्स का विवाद का मामला पूरी तरह से शांत भी नही हुआ था कि एक बार फिर से हार्दिक और केएल राहुल मुसीबत में घिर गए हैं. लेकिन इस बार इन दोनों के साथ कॉफी विद करण के होस्ट और निर्माता निर्देशक करण जौहर भी कानूनी मुसीबत में पड़ें है.
https://www.instagram.com/p/Bp9F-W1HzGm/?utm_source=ig_embed
दरअसल बीते साल करण के शो कॉफी विद करण सीज़न 6 में मेहमान बनकर पहुंचे हार्दिक पांड्या द्वारा शो में महिलाओं पर किए गए भद्दे कॉमेंट्स की वजह से अब जोधपुर राजस्थान में करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
Rajasthan: Case registered against Hardik Pandya, KL Rahul & Karan Johar in Jodhpur for comments made during Johar's talk show in December last year. pic.twitter.com/eC19D3jxoP
— ANI (@ANI) February 6, 2019
आज सुबह ही ANI ने ट्वीट करते हुए लिखा, “राजस्थान: बीते साल दिसम्बर में करण जौहर के शो में किए गए कमेंट की वजह से जोधपुर में करण जौहर, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के खिलाफ केस दर्ज हुआ है
जिन्हें इस मुद्दे के बारे में नही पता है हम उन्हें बता दे कि बीते साल शो में किए गए कॉमेंट्स की वजह से हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को लोगो द्वारा सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. उनके द्वारा किए गए उन कॉमेंट्स की वजह से बीसीसीआई ने भी उन्हें 2-ODI मैचो के लिए सस्पेंड कर दिया था. सिर्फ इतना ही नही इस विवाद के बाद हार्दिक पांड्या की खार जिमखाना की मेम्बरशिप को भी रद्द कर दिया गया था.
https://www.instagram.com/p/BqCKs4FnL0t/?utm_source=ig_embed
करण जौहर के शो में हुए इस विवाद पर, करण ने काफी समय बाद चुप्पी तोड़ते हुए ET Now से बातचीत की और कहा, “मैं ये कहना चाहता हूं मैं इसके लिए खुद को ज़िम्मेदार मानता हूं, क्योंकि वो मेरा शो था और मेरा प्लेटफार्म था. मैंने उन्हें बतौर गेस्ट उस शो पर इनवाईट किया था इसलिए इस शो की वजह से जो भी प्रभाव पढता है वह मेरी ज़िम्मेदारी हैं. मैंने बहुत सारी रातें बिना सोए और ये सोच के बिताई हैं कि मैं किस तरह से ख़राब हुई इस सिचुएशन को सही कर सकता हूं, मेरी कौन सुनेगा. अब यह बात इतनी आगे बढ़ गई है कि इस पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है.”
.