
अरमान कोहली को कुछ दिन पहले कोर्ट ने जेल भेज दिया था, उन पर अपनी गर्ल फ्रेंड को पिटने का आरोप था,अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड ने 4 जून को मुंबई की सांताक्रुज़ पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ की, अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि अरमान ने उन पर हमला किया है. गर्लफ्रेंड की शिकायत के आधार पर सांताक्रुज़ पुलिस ने मंगलवार यानि की 12 जून को अरमान कोहली को गिरफ्तार किया.

लेकिन बाद में उनके विरुद्ध दायर एफआईआर को खारिज करने की मांग की गई है. याचिका के अनुसार, कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच सुलह हो गई है और उन्होंने एफआईआर खारिज करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.

याचिका के अनुसार, उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को आर्थिक मुआवजा भी दे दिया है. कोर्ट में गुरुवार को कोहली के पिता और फिल्म निर्देशक राजकुमार कोहली और उनकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थीं. उनके वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट को बताया कि ऐक्टर ने अपनी महिला मित्र को सीढ़ियों पर धक्का दे दिया था, जिसके कारण उन्हें चोट आई थी. लेकिन गर्लफ्रेंड ने कोर्ट को बताया कि वो सीढ़ियों से नीचे नहीं गिरी थीं.

याचिका में उनके विरुद्ध दायर एफआईआर को खारिज करने की मांग की गई है. याचिका के अनुसार, कोहली और उनकी महिला मित्र के बीच सुलह हो गई है और उन्होंने एफआईआर खारिज करने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है.कोर्ट ने उन्हें इस शर्त पर बरी कर दिया की वो अपनी गर्लफ्रेंड से माफ़ी मांगे. अरमान माफ़ी मांगने को तैयार हो गये.