Hindi

सुपरवुमन ‘Captain Marvel’ का इंडिया में धमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़

कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) फिल्म रिलीज होने के साथ ही इंडिया में जमकर क्रेज देखने को मिल रहा है. मेट्रो शहरों में पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. वजह यह भी है कि सुपरवुमन ‘कैप्टन मार्वल’ (Captain Marvel) एवेंजर्स की आने वाली अगली सीरीज फिल्म ‘एंडगेम’ में जाकर जुड़ जाएगी. पहली बार सुपरवुमन को इंट्रोड्यूस करने वाली मार्वल सीरीज की सबसे ज्यादा ताकतवर सुपरहीरोज में गिना जा रहा है.

फिलहाल इसका असर शुक्रवार को भी देखने को मिला है. ‘कैप्टन मार्वल’ फिल्म ने पहले दिन तक करीब 13.50 से 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला है. हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्री लार्सन (Brie Larson) कैप्टन मार्वल का किरदार निभा रही हैं. उनकी दमदार क्षमता को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघर तक बड़े ही उत्सुकुता के साथ पहुंच रहे हैं.

कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) फिल्म ने पहले दिन धमाल मचाते हुए यह संकेत दे दिया है कि बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार के सामने सुपरहीरोज की फिल्में टक्कर देती हैं. शुक्रवार को इंटरनेशनल वुमन्स डे (International Womens Day) के दिन बॉलीवुड की एक अन्य फिल्म ‘बदला’ (Badla) भी रिलीज हुई. कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) नए सुपरहीरो की दमदार एंट्री ने लोगों के दिल जीत लिया है. माना जा रहा है कि एवेंजर्स (Avengers) में कैप्टन मार्वल (Captain Marvel) सबसे ताकतवर और सुपरपॉवर वाले सुपरहीरोज में से एक हैं. महिला सुपरहीरो को इस तरह से पर्दे पर दर्शाया गया है कि सिनेमाहॉल में मौजूद दर्शक तालियां बजाए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button