खुद को अनुराग कश्यप बताकर एक्ट्रेस को भेज रहा था गंदे मैसेज
कैलेंडर फिल्म की एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया रूही सिंह को वॉट्सएप पर एक व्यक्ति गंदे और धमकी भरे मैसेज भेज रहा था. इसकी जानकारी खुद रूही सिंह ने दी है. इसके अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन मैसेजेस को शेयर भी किया हैं जिसे कोई अंजान व्यक्ति भेज रहा था. उन्होंने बताया कि वह शख्स खुद को फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप बता रहा था. लेकिन वह कोई और ही था. इसके अलावा उन्होंने कई बातें बताई जिसमें लोग उन्हें फोन पर मैसेज भेजकर परेशान कर रहे थे.
This Impostor has been harassing a lot of people for last two years. I only have one InDian number wherever in the world I travel. Don’t fall for this impostor and immediately report him if one gets a text from any overseas number pretending to be me. Thank you https://t.co/NfMeqyxTaw
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 6, 2019
एक इंटरव्यू के दौरान रूही सिंह ने एक फैन के बारे में बताया जो उन्हें फोन पर रोमांटिक मैसेज भेज रहा था. उन्होंने बताया- ”वह रोज ऐसे ही मैसेज करता था. इसके बाद वह मुझे ऑफेंसिव और अश्लील मैसेज करने लगा. फिर वह धमकी भी देने लगा. उन्होंने आगे बताया – ”शुरुआत में मैंने इन मैसेजेस को सीरियसली नहीं लिया क्योंकि वह आपत्तिजनक नहीं थे. मैसेज इंटरनेशनल नंबर से आते थे जिसे मैं नहीं जानती थी. इस दौरान मैंने कई नंबरों को ब्लॉक भी किया.’
https://www.instagram.com/p/BoVp-4kh6xA/?utm_source=ig_embed
”एक दिन मैंने नोटिफिकेशन देखा तो उसमें अनुराग कश्यप का टेक्स्ट मैसेज आया था. लेकिन वह अनुराग कश्यप नहीं था. वह उनका नाम लेकर मुझे परेशान कर रहा था. उसने मुझे धमकाना और गाली देना शुरू कर दिया. उसने मेरे उन दोस्तों का नाम बताया जिन्हें मैं जानती हूं. वह जानता था कि मैं कहां जाती हूं और क्या करती हूं.”
https://www.instagram.com/p/Bul4UtLBqOr/
रूही ने आगे कहा- ”मैं अनुराग कश्यप को पर्सनली जानती हूं. वह कभी भी ऐसा नहीं कर सकते हैं. इसलिए मैंने अनुराग को कॉल कर पूरा मामला बताया. इस दौरान उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर का नंबर भी दिया. मैंने उस व्यक्ति का नंबर ब्लॉक कर दिया है. इस दौरान मैंने उससे कहा था कि वह मुझे इस तरह परेशान करना बंद कर दे, नहीं तो मैं लीगल एक्शन लूंगी. लेकिन उस पर मेरी इस बात का कोई असर नहीं पड़ा.”