HindiHollywood

ब्रिटनी स्पीयर्स का कॉन्सर्ट के दौरान फिसला टॉप, 2 मिनट तक ऐसे ही किया परफॉर्म

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता और पूरी दुनिया में मशहुर पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स मैरीलैंड में अपने दूसरे ‘पीस ऑफ मी’ कॉन्सर्ट के दौरान वार्डरोब माल्फंक्शन का शिकार हो गईं. ब्रिटनी एमजीए नेशनल हार्बर के अंदर द थियेटर में शुक्रवार को स्टेज पर ‘डू समथिंग’ गाने पर परफॉरमेंस दे रही थीं और तभी उनके साथ यह हादसा हुआ.

https://www.instagram.com/p/BlOSZYolpdq/?tagged=britneyspears

स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान गायिका के कपड़े खिसक गए, जिससे उनके सीने का कुछ हिस्सा दिखने लगा. वह लगभग दो मिनट तक इसी अवस्था में रहीं. बाद में जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने अपने कपड़ों को ठीक किया.

https://www.instagram.com/p/BlMp_1dH6ve/?taken-by=britneyspears

ब्रिटनी ने बाद में कहा, “वापस मंच पर जाकर बहुत अच्छा महसूस किया. उन्होंने कहा कि मेरे ‘पीस ऑफ मी’ टूर की शानदार शुरुआत हुई.”

बता दें इससे पहले 2015 में लॉस वेगास में एक परफॉरमेंस के दौरान ब्रिटनी मालफंक्शन का शिकार हुईं थीं.  लॉस वेगास में प्लैनेट हॉलीवुड रिसॉर्ट एंड कसीनो में जब स्पीयर्स मशहूर गायकों जोआन जेट और ब्लैकहार्ट के गीत ‘आई लव रॉक एंड रॉल’ पर परफॉर्म कर रही थीं तो अचानक उनका टॉप खुल गया. दो डांसर्स फौरन उनकी मदद करने के लिए आगे आए और उनके टॉप को बांधा.

Show More

Related Articles

Back to top button