Hindi

#BringBackAbhinandan ट्विटर पर उठी मांग पायलट अभिनंदन को वापस लाओ

भारत पर हमला करने आए पाकिस्तान एयर फ़ोर्स को खदेड़ने के दौरान भारत का एक फाइटर पायलट लापता हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफ में इस बात को कन्फर्म किया कि पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स पर कार्रवाई के दौरान हमारा एक जवान मिसिंग है. पाकिस्तान का दावा है कि उसने सीमा में घुसे भारत के बहादुर पायलट को पकड़ा.

https://www.facebook.com/Filmymantravideos/videos/256720105254874/UzpfSTE1MDQ4MzAwNDY1MDA1ODI6MjMxMjg3MTE4OTAyOTc5Mw/

बहादुर भारतीय जवान की मिसिंग का मामला सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है.

https://www.facebook.com/Filmymantravideos/videos/2218333045153648/UzpfSTE1MDQ4MzAwNDY1MDA1ODI6MjMxMjc4MDQwNTcwNTUzOA/

जैसे ही पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि भारतीय वायुसेना का अभिनंदन वर्धमान उनके कब्जे में उसी के बाद से ही ट्विटर पर वह चर्चा का विषय हैं. सभी लोग उनकी पुरानी तस्वीरें साझा कर रहे हैं और उनके साहस को सलाम कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, “भारतीय वायुसेना के जवान के सुरक्षित लौट आने के के लिए प्रार्थना करती हूं.”

स्वरा ने तीन हैश टैग्स #BringHimHome #BringBackAbhinandan #Abhinandan के साथ ट्वीट किया.

स्वरा के अलावा एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी मिसिंग पायलट की सलामती की कामना की. उन्होंने लिखा “विंग कमांडर अभिनंदन के परिवार को ताकत और ढांढस. देश इस मुश्किल वक्त में उनके साथ है. उम्मीद है कि यह दृढ़ और सम्मानित अफसर भारत की धरती पर जल्द वापस आ जाएगा.”

https://twitter.com/hardykhiladi/status/1100743709409271809

https://twitter.com/AsYouNotWish/status/1100733240057294848

https://twitter.com/zinda_hunmain/status/1100737342581673984

https://twitter.com/IamAlok_Verma/status/1100716126995169281

https://twitter.com/IMRahul_Pandit/status/1100725991725359105

https://twitter.com/BanYsrcp/status/1100717113931485185

https://twitter.com/am_kathir/status/1100943005861634049

https://twitter.com/pcvijay630/status/1100952075800731648

Show More

Related Articles

Back to top button