Hindi

BREAKING NEWS :  बिपाशा बसु हॉस्पिटल में भर्ती,  सांस लेने में हो रही है प्रॉब्लम !

बिपाशा बसु का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. खबर है कि वे मुंबई के हिंदुजा हेल्थकेयर अस्पताल में इलाज करावा रही हैं. बिपाशा को सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही है .

  1. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बिपाशा पिछले कुछ दिनों से हिंदुजा हेल्थकेयर में चेकअप करवा रही  थी मगर कल उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है . हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से बिपाशा बासु की और से किसी ने भी कुछ नही कहा है,  और नाही अभी तक डॉक्टरों की और से कुछ कहा गया है

बताया जा रहा है कि बिपाशा के कुछ टेस्ट हुए हैं. उनका ट्रीटमेंट लगातार जारी है. उनकी हालत में सुधार भी हो रहा है. बिपाशा के साथ उनके पति करन सिहं ग्रोवर भी है.

 बिपाशा बसु पिछले तीन साल से फिल्मों से दूर हैं. वे 2015 में फिल्म अलोन में नजर आई थीं.

अभी खबर है की वो जल्दी ही अपने पति करन सिहं ग्रोवर के साथ एक फिल्म करने जा रही है, फ़िलहाल तो सभी बिपाशा के स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं

Show More

Related Articles

Back to top button